कोलायत में खराब हो चुके ट्यूबवेल के स्थान पर बनेंगे नए टयूबवेल
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोलायत में खराब हो चुके ट्यूबवेल के स्थान पर बनेंगे नए टयूबवेल, श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 18 नवीन ट्यूवैल स्वीकृत एवं पेयजल आपूर्ति में सुधार व क्षमता वृद्धि हेतु पुराने अक्षम सबमर्सिबल मोटर पंप बदलने आदि के कार्य स्वीकृत हुए है।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के कुल 21 कार्य स्वीकृत करने के लिए जलदाय विभाग बीकानेर जोन के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को अधिकृत किया गया है।
18 ट्यूबवेल के निर्माण व कमीशनिंग तथा 3 पम्मसेट व पाइपलाइन के कार्यों के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की जाएगी।
इन कार्यों पर 7 करोड़ 68 लाख रुपए व्यय कर ग्रामीणों को पेयजल की राहत प्रदान की जाएगी।
Share this content: