Home samachar seva नेपाली बालक को किशोर गृह में मिला आश्रय

नेपाली बालक को किशोर गृह में मिला आश्रय

Nepali boy gets shelter in teenage home

बीकानेर, (समाचार सेवा) नेपाली बालक को किशोर गृह में मिला आश्रय, बीकनेर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेट फार्म पर बुधवार को घूमते हुए मिले एक 16 वर्षीय नेपाली बालक को किशोर गृह में आश्रय दिया गया है।

Nepali boy gets shelter in teenage home1

रेलवे स्टेशन पर स्थित बाल सहायता केन्द्र 1098 के समन्वयक पप्पूराम मेघवाल ने बताया कि बालक ने अपना नाम दीपक पुत्र श्रीचक्र बताया है। दीपक के अनुसार वह गांव सोलटा पूलिस थाना-परहारी जिला धनगढ़ी राज्य-करनाली क्षेत्र नेपाल का रहने वाला है।

बाल सहायता केन्द्र के कर्मचारी ओम प्रकाश बच्चे से उसके बारे में जानकारी एकत्र की। अन्य कर्मचारी मुकेश राजपुरोहित ने दीपक की कोविड-19 की जांच के बाद उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।

समिति अध्यक्ष किरण सिंह ने बच्चे को किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिया।