×

कलक्टर की पहल पर सड़क पर उतरे एनसीसी केडेट्स

NCC cadets on road at the initiative of the collector

बीकानेर, (समाचारसेवा)। कलक्टर की पहल पर सड़क पर उतरे एनसीसी केडेट्स, एनसीसी की सात राज बटालियन के कैडेट्स ने गुरुवार को बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों को समझाया कि  कोरोना एडवाइजरी की पालना में किसी स्तर पर लापरवाही ना करें। छोटी सी भूल संक्रमण को और बढ़ा सकती है।

कैडेट्स ने तीर्थ  स्तंभ, गंगानगर चौराहा, भीमसेन चौधरी सर्किल, तुलसी सर्किल, अंबेडकर सर्किल सहित विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाने वालों से समझाइश की। इन कैडेट्स ने जिला प्रशासन के कोरोना वारियर्स के रूप में जन जागरूकता का सघन अभियान चलाया तथा मुख्य मार्गों के अलावा दुकानदारों, वाहन चालकों, थड़ी संचालकों तथा आमजन को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक भीड़ भाड़ ना करें।

इस अवसर पर जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि जिला कलेक्टर की पहल पर एनसीसी की सात राज बटालियन के कैडेट्स को जिला प्रशासन की ओर से ‘कोरोना वारियर्स’ मनोनीत किया गया है। इन कैडेट्स द्वारा गुरुवार को जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के 13 दल बनाए गए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में सतत रूप से इस जागरूकता की गतिविधियां आयोजित करेंगे तथा कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वाले लोगों के लोगों को  समझाएंगे।

सात राज बटालियन के सूबेदार जीजी भाई ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के कार्यों के निर्वहन में एनसीसी ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को कैडेट्स पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे तथा जन-जन में चेतना के प्रयास होंगे।

एनसीसी कैडेट ने अंडर ऑफिसर तुषार बजाज और इतिश्री राजावत के नेतृत्व में यह अभियान चलाया। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!