अर्जनसर में ओलावृष्टि से सरसों की फसल तबाह
बीकानेर, (samacharseva.in)। अर्जनसर में ओलावृष्टि से सरसों की फसल तबाह, बीकानेर से 120 किलोमीटर दूर अर्जुनसर, महाजन, जैतपुर इलाकों में गुरुवार शाम 3 से 4 बजे तक भारी ओलावृष्टि हुई जिससे सरसों की फसल को नुकसान हुआ है।
काश्तकार भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि सरसों की फसल के फाल पर इस ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है वहीं जौ और गेहूं की फसलें टूट गई है। काश्तकार भैंरो सिंह शेखावत ने कहा कि सरसों की फलियां ओलों के कारण बिखर गई है जबकि गेहूं और जौ की बालियां टूट कर गिर गई हैं।
किसान परमेश्वर लाल ने बताया कि सरसों ,गेहूं और जौ की फसल किसानों की उम्मीद थी,अब फसल तबाह होने के कारण किसान बेबस हैं।
Mustard crops destroyed by heavy hail storm in Arjansar
Bikaner, (samacharseva.in). Arjunasar, Mahajan, Jaitpur areas, 120 km from Bikaner, received heavy hail from 3 to 4 pm on Thursday evening causing damage to the mustard crop. The tenant Bhanwarlal Meghwal said that the hailstorm on the fall of mustard crop has caused heavy damage,
while the crops of barley and wheat have been broken. Tenant Singh Bhanro Singh Shekhawat said that mustard pods have been shattered due to hail while wheat and barley earrings have collapsed. Farmer Parmeshwar Lal told that farmers were expecting crop of mustard, wheat and barley, now the farmers are helpless due to crop damage.
Share this content: