पर्वतारोही अरविंद बोड़ा, भानु सोनी और सूर्य प्रकाश सुथार को याद किया
बीकानेर, (समाचारसेवा)। पर्वतारोही अरविंद बोड़ा, भानु सोनी और सूर्य प्रकाश सुथार को याद किया, धौलाधार पर्वत श्रंखला के इंद्रहार पास 26 मई 1986 को लापता हुए बीकानेर के तीन पर्वतारोही अरविंद बोड़ा, भानु सोनी और सूर्य प्रकाश सुथार की 36वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार सुबह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम स्थित वॉल परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
सभा में मौजूद लोगों ने तीनों पर्वतारोहियों का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्थान सचिव आरके शर्मा ने इस अवसर पर दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसाइटी द्वारा आयोजित अभियान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि किस तरीके से मौसम खराब होने के कारण यह तीनों ही पर्वतारोही टीम से बिछड़ कर फस गए।
बाद में संस्थान के खोजी दल को एक स्केलेटन और तीनों पर्वतारोहियों के सामान बरामद हुए थे। कार्यक्रम में पुष्पांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रख उपस्थितों ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा में पायोनियर राजेंद्र शर्मा, महेश भोजक, महेश पारीक, मुराद अली, सैयद मुश्ताक अली, साबिर अली, नरेंद्र आचार्य, बीएस गिल, उमा शंकर सुथार, रोहिताश्व बिस्सा,
पार्थ मंगल, चुंबक, ओजस्वी बिस्सा, देव, श्रीराम शर्मा, राजकुमार सिंह सहित अनेक साहसी और हिमालय परिवार मोहर सिंह वर्मा शिव कुमार वर्मा सहित अन्य खिलाड़ी सदस्य उपस्थित रहे।
Share this content: