कोरोना मुक्ति के लिए संकल्पित मोहल्ला चूनगरान के युवा
बीकानेर, (samacharseva.in)। स्थानीय मोहल्ला चूनगरान के कुछ युवाओं ने कोरोना से दो-दो हाथ करने का बीड़ा उठाया है। ये युवा अपने वार्ड 73 और आस पास के इलाकों को सेनेटाइजÞ करने का काम अपनी रुचि के साथ कर रहे हैं। इस कार्य के लिए किसी से चंदा नही लिया जा रहा है। इन युवाओं की एक मिलाद पार्टी बनाई हुई है।
पार्टी के सदस्यों ने यह तय किया है इस मुश्किल समय में हम सबको अपने समाजी तकाजे पूरे करने ही चाहिए। इस विचार के साथ ही इन्होंने आवश्यक साजो सामान खरीदा और इस काम को इबादत समझकर करना शुरू कर दिया। महामारी के चलते सेनेटाईज करने का काम न्यू मिलाद पार्टी के द्वारा तीन जुलाई को शुरू किया गया।
वार्ड के हर हिस्से में जाकर सेनेटाईज करने का काम पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा बहुत ही समझदारी से किया जा रहा है। पार्टी के मोहम्मद अकील ने बताया की इस महामारी में कार्य करते हुए कार्यकर्ताओ द्वारा उचित दूरी और मास्क का उपयोग किया जा रहा है। पार्टी के युवा मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, तस्लीम अहमद, फरमान अली एंव मोहम्मद जफर द्वारा इस कार्य में सक्रिय सहयोग किया जा रहा है।
न्यू मिलाद पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद अकील ने बताया कि पार्टी ये कार्य आगामी कई दिनों तक लगातार करती रहेगी, जरुरत पड़ने पर पार्टी के द्वारा वार्ड के विकास के लिए और अधिक कार्य किये जायेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा मोहल्ला चूनगरान, न्यारियान, ब्रह्मपुरी चौक, सोनगिरी वेल रोड, तेलीवाड़ा रोड, छिम्पों का मोहल्ला, रामपुरिया हवेली, बाबा रामदेव जी मंदिर, तेलियों का मोहल्ला, दाऊजी मंदिर तथा आस पास के सभी इलाको में सेनेटाइज किया जा चूका है। युवाओ ने संकल्प लिया है कि पूरे वार्ड को कोरोना मुक्त वार्ड बनाएंगे।
Share this content: