×

विधायक जेठानंद व्‍यास ने किया प्रतिभावान छात्रा पलक जोशी का सम्‍मान

Bikaner MLA Jethanand Vyas felicitated talented student Palak Joshi

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जोशीवाड़ा में प्रताप निवास मकान निवासी प्रतिभावान छात्रा पलक जोशी पुत्री संजय जोशी का रविवार को खारा स्थित आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्‍यास ने मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। पलक जोशी ने 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं।  

Honoring-talented-student-Palak-Joshi-300x180 विधायक जेठानंद व्‍यास ने किया प्रतिभावान छात्रा पलक जोशी का सम्‍मान
Honoring talented student Palak Joshi

समारोह में अतिथियों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले मेधावी तथा नेशनल तथा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले के प्रतिभावान 1700 विद्यार्थियों को मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। दैनिक भास्कर बीकानेर के यूनिट हेड जसवंत सहारण तथा रिकवरी हेड हनुमान प्रसाद साहू, शिवम् डेवलेपर की मोनिका सिंह ने बच्चों को मेडल पहना कर उनका अभिनंदन किया।

अत‍िथियों ने की प्रतिभाओं की सराहना

Honoring-talented-student-Palak-Joshi-1-300x158 विधायक जेठानंद व्‍यास ने किया प्रतिभावान छात्रा पलक जोशी का सम्‍मान
Honoring talented student Palak Joshi.

समारोह में राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस (राजूवास) के कुलपति डॉ. सतीश के गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा विशि‍ष्‍ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी की ओर से सन्नी मसद, पेरेंटिंग कोच डॉ. खुशबू सुथार, सिंथेसिस के डायरेक्टर डॉ. श्वेत गोस्वामी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन माय एफएम के आरजे मयूर तथा ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

मोबाइल में कैद हुआ गर्व का एक-एक पल

MLA-Jethanand-Vyas-felicitated-talented-student-Palak-Joshi-197x300 विधायक जेठानंद व्‍यास ने किया प्रतिभावान छात्रा पलक जोशी का सम्‍मान
MLA Jethanand Vyas felicitated talented student Palak Joshi

समारोह के दौरान सम्मानित हुए विद्यार्थियों की फोटो लेने के लिए परिजन मंच के करीब उमड़ आए। परिजनों ने एक-एक पल को मोबाइल में कैद किया। शिवम डेवलपर्स, श्रीराम पापड़, बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल), डॉ खुशबू सुथार, सिंथेसिस आदि कार्यक्रम के सहयोगी रहे। समारोह का आयोजन दैनिक भास्कर और आरएनबी ग्लोबल विवि के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!