मियां के 26 लाख रुपये व गहने लेकर फुर्र हुई बीबी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। मियां के 26 लाख रुपये व गहने लेकर फुर्र हुई बीबी, कोटगेट थाना पुलिस ने अपने पति के रुपये व गहने लेकर गई एक पत्नी व पत्नी की तरफ के रिश्तेदारों के खिलाफ चोरी करने, चोरी की साजिश करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
परिवादी फड बाजार में गैरसरिया मोहल्ला निवासी 56 वर्षीय रफीक खान पुत्र बहादुर खान ने रविवार दोपहर बाद पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि उसने अपने घर की आलमारी में 26 लाख रुपये, सोने के दो कडे व दो अंगूठी रखी हुई थी।
इस माह गुरुवार 22 अप्रेल को उसकी पत्नी गुलशन घर पर ही थी। उसने पत्नी से आलमारी की चाबी लाकर देने को कहा, परिवादी के अनुसार जब व ऊपर के कमरे में आलमारी के पास गया तो देखा कि आलमारी खुली पडी है और आलमारी में रखे 26 लाख रुपये सोने के कडे व अंगूठी गायब थे। आलमारी के कपडे बिखरे हुए थे।
वापस नीचे आकर देखा तो उसकी पत्नी गुलशन भी घर से जा चुकी थी। परिवादी के अनुसार बाद में जब उसकी पत्नी उससे मिली तब उसने कहा कि वह घर से 26 लाख रुपये व गहने लाई है मगर रुपया व गहना उसे वापस नहीं देगी।
जो करना हो कर लो। परिवादी ने पुलिस को आग्रह किया कि वह इस मामले में उसकी पत्नी गुलशन, रज्जो पत्नी असलम, संजना पत्नी भादर, वाजिद पुत्र मस्तान अली व 3-4 अन्य के खिलाफ साजिश रचकर चोरी करने,
चोरी का माल हडपने का मुकदमा दर्ज करे। पुलिस ने परिवादी की पत्नी गुलशन सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 381 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच एसआई संजय सिंह को दी गई है।
अमरेश्वर महादेव मंदिर इंदिरा रसोई में कोरोना पॉजिटिव परिवारों को निशुल्क भोजन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। युवा भारत संस्थान द्वारा संचालित अमरेश्वर महादेव मंदिर इंदिरा रसोई में आज रविवार से सभी कोरोना पॉजिटिव परिवारों को निशुल्क भोजन दिया जाएगा।
इंदिरा रसोई प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यह व्यवस्था की जा रही है कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव परिवार आधार कार्ड की फोटो कॉपी व कोरोना टेस्ट पॉजिटिव की प्रति देकर इंदिरा रसोई से दोनों समय का भोजन निशुल्क प्राप्त कर सकता है।
ललित भाटी ने बताया कि हम ऐसी भी व्यवस्था कर रहे हैं कि यदि कोई पॉजिटिव व्यक्ति इंदिरा रसोई में फोन करता है तो उसे भी उसके घर पर ही भोजन का पैकेट पहुंचाया जा सके। भाटी ने आग्रह किया कि हम सभी को इस अवसर पर मानवता का साथ देना चाहिए और जो संक्रमित हैं उनके लिए जो भी उपाय हो सके वह उपलब्ध कराई जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर में ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता,
पीबीएम में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट शुरू करने तथा राज्य सरकार द्वारा 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का निशुल्क वैक्सीनेशन करने की घोषणा स्वागत योग्य- भाजपा
कोरोना की घातक द्वितीय लहर में अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना महामारी की दूसरी घातक लहर के विकट समय में सर्वाधिक आवश्यकता प्राणवायु ऑक्सीजन गैस की बनी हुई है। संपूर्ण देश में हर तरफ ऑक्सीजन के उत्पादन, वितरण और जरूरतमंदों को सही समय पर उपलब्धता करवाना एक कठिन चुनौती बना हुआ है। स्वास्थ्य आपातकाल के इस कठिन दौर में एक सच्चे जनप्रतिनिधि और जनसेवक होने के दायित्व को सही ढंग से सार्थक करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद श्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर के लिए ऑक्सीजन गैस की लगातार उपलब्धता के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं और अन्य संसाधनों की व्यवस्था के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल के सही दिशा में लगातार किए जा रहे सार्थक प्रयासों का ही परिणाम है कि बीकानेर को केंद्र सरकार की ओर से अब तक ऑक्सीजन गैस के चार टैंकर प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर को दस हजार लीटर ऑक्सीजन के दो, साढ़े बारह हजार लीटर ऑक्सीजन का एक तथा रविवार प्रातः साढे उन्नीस हजार लीटर ऑक्सीजन का चौथा टैंकर प्राप्त हो चुका है।
राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल के सतत प्रयासों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऑक्सीजन गैस की इस उपलब्धता से बीकानेर में काफी हद तक वर्तमान और आगामी समय में जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन गैस सुलभ हो पाएगी और उनके इलाज में मदद होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष सिंह और डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने प्रधानमंत्री द्वारा बीकानेर सहित 551 जिला मुख्यालयों पर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित करने की घोषणा का भी स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम कोरोना रोग से मुकाबला करने में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए 1 मई से निशुल्क वैक्सीनेशन करने के निर्णय का भी स्वागत करते हुए इसे राज्य को कोरोना मुक्त करने की दिशा में अहम कदम बताया है साथ ही शनिवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में 150 सिलेंडर क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू करने को भी स्वागत योग्य कदम बताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कोरोना महामारी की इस बेहद घातक द्वितीय लहर में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने तथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का संपूर्ण पालन करने की अपील की है।
Share this content: