×

लाल किले से झूठ बोलना देश के लिये अच्‍छा नहीं – डोटासरा

Lying from the Red Fort is not good for the country – Dotasara

बीकानेर, (समाचार सेवा) लाल किले से झूठ बोलना अच्‍छा नहीं – डोटासरा, राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष गोविन्‍द डोटासरा ने कहा कि ऐसा नेता जो लाल किले से झूठ बोल सकता है वो देश के लिये अच्‍छा नहीं है। डोटासरा  मंगलवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि उनकी और उनकी पार्टी की चेष्‍टा यह रहेगी कि 2024 के चुनाव में मोदी जी का सूंपडा साफ हो। वो दुबारा कभी सत्‍ता में नहीं आयें।

https://youtu.be/hm6ycoUlnS8

प्रदेश की भाजपा की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कोई 8-10 नेता अपने आप को प्रदेश का अगला मुख्‍यमंत्री मान के चल रहे हैं।

भाजपा में मुख्‍यमंत्री बनने के सभी दावेदारों को एक-दूसरे से तकलीफ है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इनमें से कोई भी भाजपा नेता मुख्‍यमंत्री बनता नहीं दिख रहा हैं क्‍योंकि राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार ने अच्‍छा काम किया है। अच्‍छा बजट दिया है।

अच्‍छी फलैग शिप योजनाएं दी है। डोटासरा ने कहा कि वे तो यह मानकर चल रहे हैं कि अगली बार प्रदेश की जनता दुबारा कांग्रेस को ही सरकार बनाने का अवसर देगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि आपस में भाजपा नेताओं की क्‍या सिर फुटटवल है उनको इसका अधिक पता नहीं है। प्रेस वार्ता के दौरान शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश सचिव जियाउर रहमान भी उपस्थित रहे।

हद हो गई मोदीजी की किताब की तुलना गीता से

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष डोटासरा ने केन्‍द्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह द्वारा पीएम मोदी की किताब मोदी@20 की तुलना श्रीमद भागवत गीता से किए जाने पर सवाल उठाया।

उन्‍होंने कहा कि शेखावत जी को लगे हाथ पीए मोदी को भगवानी श्रीक्रष्‍ण का अवतार भी घोषित कर देना चाहिये था।

डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेता पीएम मोदी की चापलूसी करने में चापलूसी की पराकाष्‍ठा को भी पार कर चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के लोग बहुत पाखंडी हैं। झूठे हैं। देश का माहोल खराब करने पर तुले हैं। भाई को भाई से लडा रहे हैं।

अवैध धन से बने भाजपा कार्यालय

पीसीसी चीफ गोविन्‍द डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अवैध तरीकों से धन एकत्र कर पूरे देश में अपने कार्यालय बनवायें हैं।

भाजपा का दिल्‍ली कार्यालय सेवन स्‍टार होटल से कम सुविधा वाला नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि बीकानेर में भाजपा कार्यालय के लिये एक करोड रुपये की जमीन ली गई। आठ करोड रुपये से कार्यालय भवन बनाया गया।

सीकर में 10 करोड रुपये से भाजपा कार्यालय बन रहा है। जयपुर का कार्यालय भी बेशकीमती है। ये सब रुपये कहां से आये।

भाजपा नॉन इश्‍यू को इश्‍यू बनाती है

पीसीसी चीफ ने कहा कि  महंगाई और बेरोजगारी के मुददे से भाग रही केन्‍द्र सरकार व भाजपा नॉन इश्‍यू को इश्‍यू बनाकर लोगों को गुमराह कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने यदि किसी होटल में बैठककर महंगाई और बेरोजगारी के‍लिये लडने की बात कही तो भाजपा नेताओं को क्‍यों परेशानी हो रही है।

कांग्रेस मिस्‍ड कॉल से मेंबर बनाने वाली पार्टी नहीं

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की तरह मिस्‍ड कॉल से सदस्‍य नहीं बनाती है। कांग्रेस में सभी पदों के चुनाव हो चुके हैं।

प्राधिकरण द्वारा जल्‍द चयनित लोगों की घोषणा की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि 20 सितंबर से पहले-पहले राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का चुनाव होना है।

डोटासरा ने कहा कि सितंबर माह के अंत तक प्रदेश के तमाम जिलाध्‍यक्ष, ब्‍लाक अध्‍यक्ष, सभी प्रकोष्‍ठ, विभागों सभी के पद भर दिये जाएंगे।

उन्‍होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 2200 मंडल बनाये जा रहे हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!