सतोलाई मोक्षधाम में होगा लाल बाबाजी का अंतिम संस्कार
बीकानेर, (samacharseva.in)। सतोलाई मोक्षधाम में होगा लाल बाबाजी का अंतिम संस्कार, भारत एकता आंदोलन के राष्ट्रीय संरक्षक व राष्ट्रीय संत बीकानेर निवासी बुलाकी दास किराडू उर्फ लाल बाबाजी का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर लगभग दो बजे स्थानीय गायत्री मंदिर के पास सतोलाई मोक्षथाम में किया जाएगा।
बाबाजी परिवार से जुडे पट़टू प्रेमरतन जोशी ने बताया कि संत लाल बाबा की अंतिम यात्रा रविवार दोपहर लगभग एक बजे बाबाजी के निवास स्थान सियाणा भैरव सदन से नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गोकुल सर्किल तथा मारुति व्यायाम शाला के आगे से होते हुए गायत्री मंदिर के पास के सतोलाई मोक्षधाम पहुंचेगी।
जोशी ने बताया कि तीये की बैठक सोमवार शाम 5 बजे नत्थूसर गेट पर आयोजित होगी। जानकारी में रहे कि 82 वर्षीय लाल बाबाजी का देहांत शनिवार की रात को बीकानेर हुआ था। पहले वे कोरोना संक्रमित हुए थे। बाद में जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद पीबीएम अस्प्ताल के आईसीयू वार्ड में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।
यहीं शनिवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक राजनेता, संगीतकार, कलाकार बाबाजी के भक्त रहे हैं। बाबाजी का जन्म 4 मई 1937 को बीकानेर के राज ज्योतिषी रमणलाल किराड़ू एवं माता मघीदेवी के घर में हुआ। बाबाजी ने भी साधना, भैरव उपासना व तपस्या से तंत्र, मंत्र व ज्योतिषक्षेत्र में बडा मुकाम हासिल किया था।
Share this content: