×

जानिये आमिर खान से क्यूं मिले प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराना

IAS Abhishek Surana

बीकानेर, (samacharseva.in)। जानिये आमिर खान से क्यूं मिले प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराना, फिल्म अभिनेता और पानी फाउंडेशन के संस्थापक आमिर खान ने बीकानेर जिले को प्लास्टिक नियंत्रण में बेहतरीन प्रयास करने पर रविवार 12 जनवारी को नई दिल्ली में  राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया। बीकानेर में तैनात प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा ने यह पुरस्‍कार प्राप्त किया।

पुरस्कार प्राप्त कर लौटे सुराणा ने बताया कि पेयजल एवम स्वच्छता विभाग के नई दिल्ली के एरो सिटी इलाके के होटल प्राइड प्लाजा में आयोजित समारोह में प्रत्येक राज्य से एक-एक जिले को श्रेष्ठता के आधार पर पुरस्कार दिया गया।

उन्‍होंने बताया कि फिल्म अभिनेता आमिर खान ने स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों को ‘स्वच्छता दर्पण पुरस्कार-2019’ प्रदान किए। साथ ही प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के उन्नत समाधान विकसित करने के लिए 4 जिलों को सम्मानित किया।

aamir-1 जानिये आमिर खान से क्यूं मिले प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराना

प्रशिक्षु आईएएस सुराणा ेन बताया कि भारत सरकार का सम्पूर्ण फ़ोकस हर घर व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता है क्योंकि देश की जनगणना 2021 में होने वाली है और जनगणना के आंकड़े सकारात्मक एवम अंतिम होते हैं लिहाजा राष्ट्रीय जनगणना के दौरान घर में शौचालय की उपलब्धता अनिवार्य होनी चाहिए।

abhishek जानिये आमिर खान से क्यूं मिले प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराना

भारत सरकार का सम्पूर्ण फ़ोकस हर घर व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता है क्योंकि देश की जनगणना 2021 में होने वाली है और जनगणना के आंकड़े सकारात्मक एवम अंतिम होते हैं लिहाजा राष्ट्रीय जनगणना के दौरान घर में शौचालय की उपलब्धता अनिवार्य होनी चाहिए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!