×

जानिये, कहां, कहां नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव रोगी

Know, not a single corona positive patient was found in the investigation report of which area on Tuesday

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में मंगलवार को दो चरणों में 106 आये नये कोरोना संक्रमितों के साथ ही बीकानेर में कुल संक्रमितों की संख्‍या 2786 हो चुकी है। मंगलवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। इससे बीकानेर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 58 हो गया है।मंगलवार को कई ऐसे इलाकों की जांच रिपोर्ट भी सामने आई जहां से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला।  

यहां हुई जांचों में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव

मंगलवार को भीनासर में 70 सेम्‍पल थे जांचे हुई 70 ही नेगेटिव मिले। यहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया। इसी प्रकार दियातरा में 52 जांचे, 52 नेगेटिव केस आये। सडीएम गंगाशहर में 47 जांचे, 47 नेगेटिव केस आये। रामपुरा लालगढ में 27 जांचे, 27 नेगेटिव केस आये तथा एनापासर में 12 जांचे हुई सभी 12 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

यहां-यहां हुई इतनी-इतनी जांचे

बीकानेर में मंगलवार को 1349 लोगों के जांच सेम्‍पल के परिणाम दिये गए। इनमें 106 पॉजि‍टिव रहे, 1164 नेगेटिव रहे, 44 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल तथा 35 अंडर प्रोसेस रिपीट पॉजिटिव केस बताये गए। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को बीछवाल में 48 लोगों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई यहां 02 पॉजिटिव, 43 नेगेटिव, 03 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल के केस आये। देशनोक में 91 जांचों में 02 पॉजिटिव, 85 नेगेटिव, 04 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल केस आये।

फोर्ट डिस्‍पेन्‍सरी में 68 जांचों में 07 पॉजिटिव

फोर्ट डिस्‍पेन्‍सरी में 68 जांचों में 07 पॉजिटिव, 57 नेगेटिव, 04 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल केस आये। कोठारी अस्‍पताल में 81 जांचों में 52 नेगेटिव तथा 29 अंडर प्रोसेस रिपीट पॉजिटिव केस आये। एमडीवी कॉलानी में 71 जांचों में 08 पॉजिटिव, 55 नेगेटिव, 08एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल केस आये। पीबीएम अस्‍पताल में 99 जांचों में 09 पॉजिटिव, 88 नेगेटिव, 02 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल केस आये।

पीबीएम डी वार्ड में 05 जांचों में 01 पॉजिटिव, 04 नेगेटिव,  केस आये। एसडीएम बीकानेर क्षेत्र की 79 जांचों में 22 पॉजिटिव, 50 नेगेटिव, 05 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल तथा 02 रिपीट पॉजिटिव केस आये। उदयरामसर की 82 जांचों में 01, पॉजिटिव, 81 नेगेटिव, केस आये। अरबन प्राइमरी हैल्‍थ सेन्‍टर-1 में 104 जांचे, 12 पॉजिटिव, 89 नेगेटिव, 03 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल केस आये। अरबन प्राइमरी हैल्‍थ सेन्‍टर-2 में 63 जांचे, 14 पॉजिटिव, 43 नेगेटिव, 06 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल केस आये।

अरबन प्राइमरी हैल्‍थ सेन्‍टर-3 में 42 जांचे, 06 पॉजिटिव, 33 नेगेटिव, 03 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल केस आये। अरबन प्राइमरी हैल्‍थ सेन्‍टर-4 में 70 जांचे, 05 पॉजिटिव, 64 नेगेटिव, 01 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल केस आये। अरबन प्राइमरी हैल्‍थ सेन्‍टर-7 में 55 जांचे, 02 पॉजिटिव, 53 नेगेटिव केस आये। अरबन प्राइमरी हैल्‍थ सेन्‍टर-7 मोबाइल वैन में 117 जांचे, 10 पॉजिटिव, 105 नेगेटिव, 02 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल केस आये। पीबीएम बीकानेर में 66 जांचे, 05 पॉजिटिव, 54 नेगेटिव, 03 एडवाइस टू रिपीट विद फ्रेश सेम्‍पल केस आये।

मंगलवार को इन चौक, मोहल्‍ले व कॉलोनियों से मिले पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि मंगलवार को आये नए पॉजिटिव जोशीवाड़ा, आचार्य चौक, रत्ताणी व्यासो का चौक, कीकाणी व्यासो का चौक बेगानी चौक, झंवरो का चौक,  दम्माणी चौक, भट्ठड़ों का चौक, लखोटिया चौक, सुरदासाणी गली, साले की होली,  सुनारों का मौहल्ला, बागड़ी मौहल्ला, सिपाहियों का मोहल्ला, बागड़ी मौहल्ला, मरोठी सेठिया मौहल्ला, उस्तो का मौहल्ला,  नथुसर गेट, जस्सुसर गेट, विश्वकर्मा गेट, गोगागेट, केके कॉलोनी, पवनपुरी, सर्वोदय बस्ती, चौधरी कॉलोनी, कमला कॉलोनी, करणी नगर, बंग्ला नगर, जेल टंकी, रामदेव मंदिर के पास,

फड़ बाजार, चोपड़ा बाड़ी, रिड़मलसर, देशनोक, उदयरामसर, कीर्ति स्तंभ, राणीसर, माजीसा का बास, रतन सागर कुआ,  गोपीनाथ मंदिर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, चुंगी चौकी, हनुमान हत्था, चोपड़ा स्कूल के पास,  गोपनीथ मंदिर के पास, मुस्तफा मस्जिद के पास,  लक्ष्मी वूलन मिल के पास, बीछवाल,  नयाशहर थाने के पीछे, नथाणियों की सराय, सुभाषपुरा, पूगल रोड़ क्षेत्र से हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!