Featured
Rajasthan news
Art literature and culture minister, Art literature and culture minister Dr. B. D. Kalla, Dr. B.D. Kalla, Justices Panchand Jain, Komal Kothari, Principal Pratima Sharma, progress in their careers, Rajiv Jain, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, sanskarvans, students who performed excellently, Vidyashram School in Jaipur
Neeraj Joshi
0 Comments
बच्चों को मोबाईल से दूर रखें – डॉ. बी. डी. कल्ला
जयपुर, (समाचार सेवा)। कला साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को मोबाईल से दूर रखे और उन्हें अच्छी पुस्तकों की संगत करने के लिए प्रेरित करे।

डॉ. कल्ला बुधवार को जयपुर में विद्याश्रम स्कूल के 35वें वार्षिक उत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मोबाईल और इंटरनेट के प्रयोग से बच्चे राह से भटक रहे है। मोबाईल बहुत खतरनाक है, इसके कारण बच्चे संस्कारों से दूर होते जा रहे है।

कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. कल्ला ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की परवरिश में, उनको अच्छी शिक्षा दिलाने के साथ ही संस्कारवान बनाने में स्वयं पूरी मेहनत करे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालक-बालिका जन्म से ही आशु वैज्ञानिक, आशु कवि और आशु लेखक होता है, उनमें निहित इन जन्मजात गुणों को विकसित करते हुए सुयोग्य नागरिक बनाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है।

उन्होंने कहा कि माता, पिता और गुरू को देवतुल्य मानना हमारी संस्कृति है, बच्चे अपने कॅरिअर में हमारे इन सांस्कृतिक मूल्यों के परिवेश में आगे बढ़े, यह माता-पिता का दायित्व है।
