×

कर्मचारी नेताओं का अभिनंदन, आगामी रणनीति हुई तय

16BKN PH-1

राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी की बैठक

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कर्मचारी नेताओं का अभिनंदन, आगामी रणनीति हुई तय। प्रदेश में अनुदानित शिक्षण संस्थाओं से राज्य सरकार की सेवा में आए समायोजित कर्मचारियों पुरानी पेंशन स्कीम के तहत ही पेंशन देने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद आगामी रणनीति तय करने के लिए कर्मचारियों की बैठक रविवार को यहां रतन बिहारी पार्क में रखी गई।

बैठक में पेंशन के मुद्दे पर लंबा संघर्ष करने वाले राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया सहित उनकी पूरी सहयोगी टीम महामंत्री शिवशंकर नागदा, महामंत्री गोपाल छंगाणी, के. सी. मालू, नवीन शर्मा, मनोहर सिंह पातावत, देशराज मान आदि का आभार जताया गया।

साथ ही सोसायटी के जिला इकाई के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। कर्मचारियो ने जिलाध्यक्ष बाना को रुपयों की माला, साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम में कर्मचारियों ने सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया, जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना आदि के समर्थन में नारे लगाए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बाना ने कहा कि पेंशन के मुद्दे पर जब प्रदेशाध्यक्ष बुगालिया के नेतृत्व में संघर्ष शुरू किया गया था, तब गिने-चुने कर्मचारी ही साथ थे, लेकिन जैसे-जैसे कारवां बढ़ता गया, साथी लोग भी जुड़ते गए।

सोसायटी से जुड़े प्रदेशभर के सभी कर्मचारी प्रदेशाध्यक्ष बुगालिया के मार्गदर्शन में आगे भी संघर्ष की इस लड़ाई को जारी रखेंगे।

कार्यक्रम में सोसायटी से जुड़े चंद्रशेखर रंगा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर सोसायटी के सरदार सिंह बुगालिया और स्थानीय स्तर पर जिलाध्यक्ष बाना ने कर्मचारियों को एकजुट करने का जो काम किया है, वो मिसाल बन गया है।

सभी कर्मचारी आगे भी संघर्ष की इस लड़ाई में साथ रहेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रामगोपाल यादव, सीमा मिश्रा, चेतना आचार्य, ओमप्रकाश गांधी, केसरी चंद लुक्खा, पवन कुमार शर्मा, तुलसीदास बोहरा, धन्नालाल बोड़ा, मोहम्मद अली सहित बड़ी संख्या में समायोजित कर्मचारी शामिल हुए।

चूरू में कर्मचारियों की बैठक आज

चूरू के सभी समायोजित कर्मचारियों की बैठक 17 सितम्बर को जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सीनियर सैकंडरी स्कूल चूरू में शाम पांच बजे बैठक रखी गई। सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय पंवार ने बताया कि बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

अस्पताल में चलाया सफाई अभियान

16BKN-PH-2-300x177 कर्मचारी नेताओं का अभिनंदन, आगामी रणनीति हुई तय
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में सफाई अभियान।

बीकानेर 16 सितम्बर। पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में रविवार को स्वच्छ्ता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में अस्पताल स्टाफ, विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने आपातकालीन इकाई पार्क,  आसपास के क्षेत्रो की सफाई की।

अस्थि रोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. बी. एल. खाजोटिया ने बताया कि सफाई अभियान में आपातकालीन  इकाई, सेन्टर पार्क की सघन सफाई की गयी तथा फालतू झाड़ घास फूस हटाये गए। अभियान में शौचालयों की सफाई, समस्याओं को चिन्हित किया गया।

अभियान में शामिल लेखक अशफाक कादरी ने अस्पताल के सफाई अभियान में आम अवाम से जुड़ने का आव्हान किया तथा अस्पताल स्टाफ और मरीजो के परिजनों से सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की।

फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी ने फिल्मों के माध्यम से आम अवाम को सार्वजिक क्षेत्रो को स्वच्छ रखने का संदेश देने की आवश्यकता जताई।

नर्सिंग कोर्डिनेटर मेवा सिंह ने बताया कि  स्वछता अभियान में सी.एम.ओ. डॉ. एल. के कपिल, नर्सिंग कर्मचारी मंगलसिंह, निजी सहायक शांता कुमार सिंघल, संवित तरुण संघ के जोगेंद्र सिंह, स्वच्छता प्रहरी संस्थान के अनिल चंग, दीपक कुमार गुप्ता, सतीश कुमार शर्मा, महेंद्र कट्टा सहित गणमान्य ने सेवाएं दी।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा संभागीय बैठक की तैयारियां शुरू

16BKN-PH-3-300x172 कर्मचारी नेताओं का अभिनंदन, आगामी रणनीति हुई तय
बीकानेर के सर्किट हाउस में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक।

बीकानेर, 16 सितंबर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की संभागस्तरीय प्रस्तावित बैठक की तैयारियों के लिये रविवार को स्थानीय  सर्किट हाउस में बैठक हुई।

मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष एडवोकेट असद रजा भाटी ने बताया कि बीकानेर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक आगामी 23 सितंबर को सम्पन्न होगी। बैठक में बीकानेर संभाग के चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर देहात एवं बीकानेर शहर के अल्पसंख्यक मोर्चा के समस्त पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष शिरकत करेंगे।

बैठक मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष मजीद मालिक कंमांडो, मोर्चे के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मुमताज अली भाटी का मार्गदर्शन मिलेगा।

असद रजा ने बैठक के सफल आयोजन हेतु मोर्चे के जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षो के साथ बैठक कर अगल अगल जिमेदारिया दी। बैठक में भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष फारूख पठान,रमजान अब्बासी, सरफराज परिहार, आदिल जोईया, मोर्चा महामंत्री बाबर कोहरी, मोर्चा उपाध्यक्ष सलीम तंवर, महबूब

नूरानी,मुस्ताक भाटी, आबिद तंवर, शेख इकबाल मिर्जा जिलामंत्री चौरू खाँ, साजिद लोदी,बाबर पठान, अजमल हुसैन, इमरान कुरैशी,

जाकिर हुसैन, अब्दुल करीम,अफजल हुसैन, गुलजार हुसैन,मोहम्मद हसन पंवार,आमिर अली भाटी, इमरान समेजा, जावेद समेजा आदि उपस्थित रहे।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीजी की मासिक पुण्यतिथि मनाई

16BKN-PH-4-300x90 कर्मचारी नेताओं का अभिनंदन, आगामी रणनीति हुई तय

चार कवियों का किया सम्मान

बीकानेर, 16 सितंबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पहली मासिक पूण्यतिथि पर रविवार को सार्दुल स्कूल भ्रमणपथ पर स्वास्थ्य एवं साहित्य संगम राष्टÑीय कवि चौपाल में समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अटलजी पर कविता व काव्य पाठ किया गया एवं श्रद्धाजंलि दी गई। अध्यक्षता कवि जब्बार बीकाणवी ने की। मुख्य अतिथि जयकिशन भादाणी, विशिष्ट अतिथि राजस्थानी भाषा एवं साहित्य संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य व एस.एन. जोशी एवं संस्था संरक्षक कवि नेमचंद गहलोत रहे।

कवि चैपाल के सचिव डॉ. तुलसीराम मोदी ने बताया कि समारोह में चार कवियों श्रीमती सरोज भाटी, आकाशवाणी उदधोषक प्रमोद शर्मा, सिराजूदीन भुट्टा, बच्छराज सोनी का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वन्दना श्रीमती कृष्णा वर्मा द्वारा की गई। कवि नेमचंद गहलोत ने ‘हम बनाए भारत की पहचान’, पुखराज सोंलकी ने ‘सरहद पर कविता सुनाई’ मोहन वैष्णव ने ‘चेतावनी’,

किशननाथ खरपतवार ने ‘ओ थारों हिन्दुस्तान, हनुमंत गौड़ ने ‘देखो वो शख्स बहुत याद आएगा, महबूब अली ने ‘मेरा हुसैन’ एस.एन. जोशी ने ‘थे तो मजा करो भाईड़ा, श्रीमती मधुरिमा सिंह ने ‘एक जननेता चल पड़ा शुन्य सफर से’,

कृष्णलाल विश्नोई ने ‘घर के बाहर पेड़ लगाओ’, प्रमोद शर्मा ने ‘कैसे देखेगा कवि कवि को, फजल मोहम्मद ने ‘‘जो आस पास हकीकत है’ कृष्णा वर्मा ने ‘उधारी जीवन’। डॉ. प्रकाशचंद्र वर्मा ने ‘हम लोए है तुफान से किश्ती निकालकर’,

श्रीमती सरोज भाटी ने ‘वीरांगना की माताओं नमन’, श्रीमती शारदा भारद्वाज ने ‘ऐ खुदा लोगों ने तुझे, मंदिर मस्जिद में पाया’, सिराजुदीन भुट्टा ने ‘हम यहां रहे मोहब्बत से’, बच्छराज सोनी ने ‘‘आंखे नमन हो गई’’,

रंगकर्मी बी.एल. नवीन ने ‘धरती धोंरा री’, देवीशरण ने ‘ऐ मां तुझे शत शत नमन’, धर्मेन्द्र राठौड़ ने रूणीचे रा राजकुमार’, जयकिशन भादाणी ने ‘कवि चैपाल दुर दुर फैले’ रचना पेश की।  कार्यक्रम में ओमप्रकाश भाटी,

श्रीकान्त सोनी, बिठ्ठल व्यास, रमेश भारद्वाज, गोपाल स्वर्णकार, हनुमान कच्छावा, विक्रम जागरवाल, रमेश गुप्ता, शानू कच्छावा, वैध गोपीचंद प्राणेश, राजाराम विशनोई, पंकज सिंह, बद्रीप्रसाद ग्राम सहायक, राजेश कुमार,

मेधराज टाड़ा, अनीलकुमार, परमेश्वर सोनी, डॉ.तुलसीराम मोदी, राधे वर्मा, रजसुदीन उपस्थित रहे।

संचालन बाबूलाल छंगाणी ने, आभार जब्बार बीकाणवी व चित्रकार मुरली मनोहर के. माथुर ने दिया।

इमामे अली मकाम की शान मे नाते पेश

16BKN-PH-5-300x158 कर्मचारी नेताओं का अभिनंदन, आगामी रणनीति हुई तय
बीकानेर में सार्दुल स्कूल मैदान भ्रमणपथ पर अटलजी की स्मृति में आयोजित समारोह।

बीकानेर 16 सितम्बर। मौहर्रम पर्व पर मौहल्ला दमामियो में ताजियों की चौंकी पास जिक्रे शोहदा ऐ करबला कार्यक्रम हाजी अलीनुद्दीन शोक जामी की अध्यक्षता में हुआ। तिलावते कलामे पाक हाफिज नईमुद्दीन जामी द्वारा की गई।

अलीमुद्दीन जामी, कलीमुद्दीन जामी, मोईनुद्दीन जामी, लतीफ मास्टर उपस्थित रहे। नात, इमामे अली मकाम की शान सलाम पेश किये जा रहे है।

इस अवसर पर मौलु हाफिज शोयब साहब ने इमामे अली मकाम की जीवनी पर प्रकाश डाला।

सैय्यद पाँच पीर दरगाह मेला में व्यवस्था करने की मांग

बीकानेर 16 सितम्बर। शहर जिला कांग्रेस के सचिव अब्दुल रहमान ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सेरुणा इलाके में सैय्यद पाँच पीर दरगाह दलाना धोरा के 18 व 19 सितम्बर को मेले में सुचारु व्यवस्था करने की मांग की।

इस संबंध में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ए एच गौरी को ज्ञापन भेजा गया। श्यामदीन पड़िहार और जाकिर पड़िहार ने बताया  पिछले 150 वर्षों से सेरुणा में मेला भरा जाता है। मेले में लगभग 10 हजार लोग शामिल होते हैं।

इनमें अनूपगढ़, लूनकरनसर, घड़सीसर, रिडमलसर, करमीसर, उदरामसर, बीकानेर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो से लोग जियारत करने आते है। ज्ञापन में मेले की पूर्व संध्या से लेकर 19 सितम्बर की शाम तक पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था की भी मांग की गई।

ज्ञापन में शरीफ समेजा, मुनीर कुरैशी, सराजुदीन, चाँद मोहम्मद, फारूक समेजा, योगेश मेहरा, कालू खान, अब्दुल मजीद, इब्राहिम अली, अमीन भाटी, शाहरुख खान, लियाकÞत खान, सद्दाम शेख, अविनाश राठौड़, मयंक दत्त, एजाज पठान के हस्ताक्षर किए गए हैं।

प्रो. वियज शंकर व्यास को याद किया

बीकानेर, 16 सितंबर। पर्यटन लेखक संघ और महफिले अदब की जानिब से साप्ताहिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गंगाशहर रोड स्थित होटल मरुधर हैरिटेज के विनायक सभागार में आयोजित गोष्ठी की 337 वीं कडी में कवियों शायरो और प्रबुद्धजनों ने शिरकत करते हुए एक से बढकर एक कलाम पेश कर वाह वाही लूटी।

सदारत करते हुए डॉ.जगदीश दान बारहठ ने इन पंक्तियों से अपने जज्‍बात का इजहार किया-गसांझ ढली सूरज डूबा,याद तेरी फिर आई…चलती लहरें ठण्डी हवाऐं याद तेरी फिर आई।

इससे पूर्व विषय प्रवर्तन करते हुए ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी,जयपुर के डीन प्रो.टी.के.जैन ने कहा कि साप्ताहिक काव्य पाठ कार्यक्रम से बीकानेर में एक अदबी फिजा तैयार हुई है और इसके जरिए नए पुराने सभी रचनाकारों को काव्य में अपनी बात कहने का मौका मिल रहा है।

संचालन   करते हुए असद अली असद ने साप्ताहिक काव्य पाठ की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। शाइर रहमान बादशाह ने तरन्नुम से गजल पेश कर सबको वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया।

गतेरी गली में कौन ये आता है बार बार….नगमें क्यूँ तेरे प्यार के गाता है बार बारग….देशनोक से आए शायर महबूब देशनोकवी ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को सलाम करते हुए कहागजमीं आसमाँ से महंगा है नाम हुसैन का….

महबूब की दूकान में धाम हुसैन का…गअसद अली असद ने अपने कलाम में मुहब्बत की बात करते हुए कहागवो सियासत की बात करते हैं….

हम मुहब्बत की बात करते हैंगकार्यक्रम में कासिम बीकानेरी और प्रदीप चौधरी ने भी रचनाऐं सुनाकर दाद हासिल की। आभार आबिद पडिहार ने ज्ञापित किया।

संचालन असद अली असद ने किया!अंत में पदमभूषण स्व.विजय शंकर व्यास को दो मिनट का मौन रखकर खिराजे अकीदत पेश की गई।

कृषि क्षेत्र की समस्याओं की जिम्मेदारी वर्तमान कृषि वैज्ञानिकों निभाएँ

बीकानेर, 16 सितंबर। स्वामी केशवानन्द  राजस्थान विश्वविद्यालय बीकानेर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के माध्यम से प्रायोजित

21 दिवसीय शीतकालीन विद्यालय में प्रतिभागी कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के  विद्यार्थियों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के कृषि शिक्षा  उप महानिदेशक प्रो एन एस राठोड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि

कृषि क्षेत्र की समस्याओं की जिÞम्मेदारी वर्तमान कृषि वैज्ञानिकों निभाएँ साथ ही कृषि छात्र ही आगे बदकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेंगे यही अपेक्षा की जाती है।

इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधीष्ठाता डॉ आई पी सिंह, डॉ योगेश शर्मा, डॉ एन के शर्मा , डॉ योगेश शर्मा उपस्थित थे।

प्रो एन एस राठोड़ तीन दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए हुए हैं। कल कृषि अनुसंधान केंद्र पर चल रही परियोजनाओं का अवलोकन करेंगे। तीसरे दिन कृषि महाविद्यालय एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय का अवलोकन करेंगे।

शिक्षा व संस्कारों से आगे बढेगा समाज।

धन्नावंशी समाज समिति के भवन लोकार्पण में हुई समाज विकास पर चर्चा।

बीकानेर, 16 सितंबर। वही समाज आगे बढने की योग्यता रखता है जो अपने जडों से जुड कर संस्कारों व शिक्षा को आगामी पीढी में संर्वधित करता रहे।

धन्नावंशी स्वामी समाज मूलत अध्यात्मिक समाज है लेकिन समय की आवश्यकता है कि समाज के युवा शैक्षिक एवं व्यापारिक उत्थान करें।

ये प्रेरणा स्वामी समाज के गारबदेसर मंडल के महंत संत मोहनदास महाराज ने रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में कस्बे के करणी नगर में धन्नावंशी स्वामी समाज समिति के भवन लोकार्पण समारोह में उपस्थित समाज के लोगों को दी।

महाराज ने कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचें समाज के वरिष्ठ नागरिकों को समाज की एक केन्द्रीय धार्मिक एवं सामाजिक संस्था गठीत करने की प्रेरणा दी एवं इस क्षेत्र में आपसी गतिरोधों को भूल कर आवश्यक रूप से कार्य करने की अपील की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश स्वामी ने शिक्षा का महत्व बताते हुए समाज के सभी विद्यार्थियों को आधुनिक एवं उन्नत शिक्षा मिलने के लिए सभी को एकजुट होकर माहौल एवं मौका देने की अपील की।

अध्यक्षता करते हुए डाक्टर घनश्याम दास स्वामी ने कहा कि समाज मे व्यसन मुक्ति, रूढिमुक्ति के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की आवश्यकता जताई।

भवन निर्माण में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले स्वामी समाज समिति के अध्यक्ष सोहनदास स्वामी ने आभार ज्ञापित किया व इससे पूर्व समिति मंत्री श्यामसुंदर स्वामी ने अतिथियों एवं समाज बांधवों का स्वागत किया।

कार्यक्रम संयोजन डा चेतन स्वामी ने किया एवं तहसीलदार गोर्वधनदास स्वामी ने भी सामाजिक एकता विषय पर संबोधन दिया।

कार्यक्रम में शिवकुमार स्वामी, भगवानदास पटवारी, शंकरदास स्वामी देराजसर, मुरलीदास स्वामी गुसांईसर, मुन्नीदास स्वामी जैतासर, गोपालदास स्वामी जैतासर, जैनदास स्वामी बाडेला, हनुमानदास स्वामी बरजांगसर,

जमनदास सुंडा, आशाराम सत्संगी, रामेश्वरदास जाखासर सहित बडी संख्या में क्षेत्र के विशिष्ट जनों की उपस्थिती रही।

विभिन्‍न जगहों से पहुंचें समाज बांधव

श्रीडूंगरगढ़ में धन्नावंशी स्वामी समाज समिति के भवन लोकार्पण समारोह में तहसील क्षेत्र के समस्त गांवों से समाज के लोगों की उपस्थिती रही

जोधपुर, नागौर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, सुजानगढ, लाडनूं, सरदारशहर, रावतसर, निम्बीजोधा, मेडता सिटी आदि जगहों से भी

समाज के वरिष्ठ जन शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले अतिथियों का माल्यापर्ण से अभिनंदन किया गया।

संगोष्ठी में हुई राजनैतिक जागरूकता पर चर्चा

बीकानेर, 16 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को आयोजित स्वामी समाज भवन लोकार्पण समारोह दो सत्रों में आयोजित हुआ।

भवन उदघाटन सत्र के बाद द्वितीय सत्र में सिक्किम से आए नंदकिशोर स्वामी की अध्यक्षता में समाज विकास विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

संगोष्ठी में समाज की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राजनैतिक रूप से समाज को जागरूक करने का प्रस्ताव पारीत किया गया।

उपस्थित लोगों ने किसी भी राजनैतिक दल की और से समाज को महत्व देने पर एकजुट होकर समाज के पक्ष में सर्मपित होने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम में किशोर दास स्वामी सुजानगढ, दुर्गादास नाथवाणा, विक्रम स्वामी, प्रदीप स्वामी, अमित स्वामी, राधेश्याम गोदारा आदि ने

विचार व्यक्त करते हुए समाज में व्याप्त कुरितियों को समाप्त करने के लिए पहल करने की आवश्यकता जताई।

रोटरी मानव सेवा का बड़ा सम्बल: हटीला

बीकानेर, 16 सितंबर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा जिला सेटेलाईट अस्पताल मे मेडिकल ओपीडी कक्ष का नवीनीकरण व सुस्सजिकरण करते हुए लोकार्पण किया गया।

पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि जिला सेटेलाईट अस्पताल के 16 नम्बर कक्ष मे मेडिकल ओपीडी, कैजूअलिटी, प्रसुति सम्बन्धि रोगों हेतु बड़ी संख्या मे मरीज आते है तथा डॉ सी.एस. थानवी, डॉ विजय लक्ष्मी व्यास, भूपेन्द्र तिवारी, एस.जी सोनी सहित अन्य चिकित्सक सेवायें प्रदान करते है।

इस कक्ष का रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा पूणरूपेण नवीनीकरण करवाते हुए ऐसी-वातानुकलित,  पंखे-टूयबलाइट, रंग-रोगन, आकर्षक पर्दे व सुन्दर तस्वीरों बेहद आकर्षक निर्माण करवाया है।

इस हेतु आनन्द कल्ला, अमित व्यास, नवीन चौहान, राजेश बावेजा, पुनीत हर्ष तथा आनन्द आचार्य ने अपना सहयोग दिया। सचिव राजेश बावेजा ने बताया कि इस कक्ष का लोकार्पण अस्पताल अधीक्षक बीएल हटीला, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, क्लब अध्यक्ष रोटे. एड  पुनित हर्ष ने किया।

लोकार्पण के अवसर पर अस्पताल अधीक्षक बी एल हटीला ने कहा कि रोटरी मानव सेवा का बड़ा सम्बल है और आज हमारे अस्पताल मे ओपीडी के वातानुकुलित व सुस्सजिकरण से मरीजों और चिकित्कों को सकारात्मक परिवेश मिलेगा।

लोकार्पण करते हुए व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि मानव सेवा के लिये काम आना ही जीवन की सार्थकता है और व्यापार मण्डल ऐसे कार्यो मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है।

क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने कहा कि रोटरी मरूधरा मानव सेवा संकल्प के साथ ही अपना काम कर रहा है और शीघ्र चिकित्सकों द्वारा सुझाये गये अन्य कमरों के बेहतरी हेतु ऐसे कार्य करेगा। कार्यक्रम मे क्लब के रोटे डॉ अम्बुज गुप्ता, रोटे लक्ष्मीनारायण सुथार, रोटे रूपीन कल्याणी, डॉ अभिषेक गर्ग, रोटे. अर्पित अग्रवाल,

रोटे सुधीर भार्गव, रोटे राजन गाडोदिया, रोटे अरविंद व्यास, सुरेश पारीक ने अपनी सहभागिता निभाई। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान चिकित्सक तथा

डॉ सी.एस. थानवी, डॉ विजय लक्ष्मी व्यास, भूपेन्द्र तिवारी, एस.जी सोनी, डॉ रोहिताश्व सहित बड़ी संख्या मे अस्पताल के कर्मचारि भी मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!