अभी अभी 25 और रोगी आये, बीकानेर में 2253 हुए कोरोना संक्रमित
बीकानेर, (samacharseva.in)। अभी अभी 25 और रोगी आये, बीकानेर में 2253 हुए कोरोना संक्रमित, बुधवार को जिले में सुबह 11. 50 बजे आई पहली जांच रिपोर्ट में 25 और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बुधवार नये 25 मरीज आचार्यों का चौक, साले की होली, मुरलीधर नगर , रामपुरा बस्ती गली नंबर 18, हैड पोस्ट ऑपिफस, पुरानी गिन्नाणी, धोबी धोरा, मीट मार्केट मरोठी सेठिया मोहल्ला, हरोलाई हनुमानजी मंदिर के पास, सिविल लाइंस, पुष्पा मैंशन जेएनवी कॉलोनी, नत्थूसर गेट से सामने आए हैं।
बीकानेर में कोरोना मरीजों का आंकडा बुधवार सुबह 11.45 बजे तक बजे तक बढ़कर 2253 तक पहुंच गया है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में अब तक 53 लोग कोरोना संक्रमण के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं।
जिले में अब तक लगभग 72 हजार लोगों के सैम्पल जांच हेतु लिये जा चुके हैं। साथ ही अब तक तक लगभग 1600 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
Share this content: