जब जब ब्राह्मण बोला है, राज सिहांसन डोला है…
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जब जब ब्राह्मण बोला है, राज सिहांसन डोला है… , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वर्ण समाज के लिए दस प्रतिशत आरक्षण बिल लाकर लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित किये जाने पर बीकानेर ब्राह्मण समाज द्वारा पब्लिक पार्क स्थित भगवान परशुराम सर्किल में दीप जलाकर, पटाखे, चक्करी, अनार तथा फुलझड़ियां जलाकर खुशियां मनाई गई।
बीकानेर ब्राह्मण समाज के संभागीय संयोजक के के शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज द्वारा गरीब स्वर्ण समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग लम्बे समय से की जाती रही है।
आजादी के बाद पहली बार स्वर्ण समाज भारतीय नागरिकता का दर्जा महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्रीय सरकार द्वारा संविधान में संशोधन करते हुए यह बिल पास करवाया गया है जिसके लिए ब्राह्मण समाज द्वारा खुशियां मनाते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया गया।
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फैडरेशन आईबीएफ की महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सविता गौड़ ने कहा कि इससे स्वर्ण समाज के लाखों करोड़ों महिलाओं युवाओं को रोजगार तथा शिक्षा सहित लाभ मिलेगा।
गौतम नारायण सेना अध्यक्ष गणेश पाणेचा ने कहा कि इससे सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा। विप्र फाउंडेशन के मुक्सा सारस्वत ने कहा कि सभी समाजों को बराबरी का दर्जा प्राप्त होगा तथापि सबका साथ सबका विकास करने के समान अवसर प्राप्त होंगे।
दीप प्रज्वलन, पटाखे, फुलझड़ियां जलाने तथा खुशी व्यक्त करने वालों में सप्तऋषि मंडल के कृष्ण कुमार शर्मा, श्री सर्व ब्राह्मण महासभा की शोभा सारस्वत, युवा देहात अध्यक्ष महादेव शर्मा, मुकुल आचार्य,
सरस वेलफेयर सोसाइटी महामंत्री गजानंद सारस्वत कपुरीसर, विप्र फाउंडेशन के आइटी प्रदेशाध्यक्ष दिनेश ओझा, गौड़ सनाढय फाउंडेशन युवा जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महेन्द्र सारस्वत बींझासर, पंडित रामदेव जोशी, मास्टर हीरालाल सारस्वत,
डॉ. देवेन्द्र भारद्वाज, विशाल शर्मा, सारस्वत महासभा युवा प्रकोष्ठ शहर महामंत्री मुकेश सारस्वत, संस्कृत महाविद्यालय पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयदेव शर्मा, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फैडरेशन महिला जिलाध्यक्ष मोनिका शर्मा, सुरभि पांडे, सुमन शर्मा,
पंडित रमेश भार्गव, लक्ष्मण उपाध्याय, वीरेन्द्र शर्मा, राजीव जोशी, भारतेन्दु गौड़, भैरुं सिंह राजपुरोहित, मनीष गौड़, गौरीशंकर शर्मा तथा रायविशाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
Share this content: