बीकानेर सहित विभिन्न न्यायालयों में हुआ 51 नवीन पदों का सृजन
जयपुर, (samacharseva.in)। बीकानेर सहित विभिन्न न्यायालयों में हुआ 51 नवीन पदों का सृजन , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर सहित उदयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, जयपुर, अजमेर, अलवर, जोधपुर महानगर, बाड़मेर, झालावाड़, पाली, करौली आदि जिलों में अलग-अलग प्रकार के नए न्यायालयों के लिए लिपिक ग्रेड-प्रथम के 34 पद, लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 6 पद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 4 नवीन पद सृजित किए हैं।
इन जिलों में विशिष्ठ न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण प्रकरण तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालयों, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि न्यायालय शामिल हैं। गहलोत ने जयपुर के दो न्यायालयों में सात नवीन पदों सहित विभिन्न प्रकार के न्यायालयों के लिए कुल 51 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। गहलोत ने नवसृजित न्यायालय जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर महानगर द्वितीय में लिपिक ग्रेड-प्रथम के चार पद सृजित करने की स्वीकृति दी है।
इसी के साथ उन्होंने न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर-द्वितीय में लिपिक ग्रेड-द्वितीय के एक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो नवीन पद सृजित करने की भी सहमति दी है। वित्त विभाग के प्रस्तावों के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग प्रकार के नए न्यायालयों के लिए लिपिक ग्रेड-प्रथम के 34 पद, लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 6 पद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 4 नवीन पद सृजित किए गए हैं।
Share this content: