पंजीकृत मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का भी होगा दुर्घटना सुरक्षा बीमा

Children studying in registered madrasas will also have accident protection insurance
Children studying in registered madrasas will also have accident protection insurance

जयपुर, (samacharseva.in)। पंजीकृत मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का भी होगा दुर्घटना सुरक्षा बीमा,शिक्षा विभाग द्वारा संचालित राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की भांति अब प्रदेश के पंजीकृत 3248 मदरसों में अध्ययनरत एक लाख 90 हजार छात्र एवं छात्राओं का भी ग्रुप बीमा करवाया जायेगा। जिससे अब दुर्घटना होने की स्थिति में विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के नियमों के अनुसार इन बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

madarasa
madarasa

अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र 2020-21 में वित्त एवं विनियोग विधेयक 2020 पर चर्चा के दौरान की गई घोषणा के अनुसार यह किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि योजना के अनुसार प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं के इंश्योरेन्स पर राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा कुल 19.21 लाख रुपये का व्यय किया जायेगा।

योजना की समस्त शर्ते स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग (साधारण बीमा निधि) से की गई पॉलिसी अनुसार रखी जायेगी। इस राशि को खर्च करने के लिये मदरसा बोर्ड को वित्त विभाग द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है। अब इसी सत्र से बच्चों का समूह बीमा करवाया जा सकेगा।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शुक्रवारको कहा कि गत वर्ष बूंदी जिले के हिण्डौली कस्बे के मदरसों में पढने वाले दो बच्चे जिनकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, ऎसी कोई योजना संचालित नहीं किये जाने के कारण परिजनों को कोई सहायता उपलब्ध नहीं करवाई जा सकी थी।

इस पर उन्होंने स्वयं संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को शिक्षा विभाग की तर्ज पर मदरसों में पढने वाले बच्चों के लिये भी विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना प्रारंभ करवाने के निर्देश दिये। जिसके पश्चात् विभाग की ओर से भेजे गये प्रस्ताव को मुख्यमंत्री को भिजवाया गया था।