×

घरेलू सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग की, मशीनें जब्त

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। रसद विभाग के जांच दल ने बुधवार को मुरलीधर व्यास नगर, इंडियन इंग्लिश स्कूल के सामने करमीसर रोड पर तीन एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक कांटा तथा एक रिफिलिंग मशीन जब्त की।

जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि कृष्णा पुत्र बलदेव निवासी करमीसर को ऑटो व अन्य वाहनों में अवैध रिफिलिंग करते पाया गया। उन्‍होंने बताया कि जब्त सामग्री को पेड़ीवाल गैस एजेंसी नया शहर को सुपुर्द कर गोदाम में सुरक्षित रखवाया गया है। निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार, प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह और प्रखर भार्गव शामिल रहे।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा विभिन्न होटलों, फर्मो और रिफिलिंग सेंटरों पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि आगामी 27 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा।

डॉ. सुरेंद्र बने मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा डायबिटीज रिसर्च एंड केयर सेंटर के साथ सभी रिसर्च प्रोजेक्ट के प्रभारी का कार्य देख रहे हैं। डॉ. वर्मा आगामी दो वर्ष तक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सहित राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार विभाग के प्रशासनिक एवं अकादमिक कार्य भी देखेंगे।

 

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!