×

दीपक अरोड़ा की दुकान में अवैध जुआ घर, तीन गिरफ्तार

Illegal gambling house in Deepak Arora's shop, three arrested

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) दीपक अरोड़ा की दुकान में अवैध जुआ घर, तीन गिरफ्तार, मुक्‍ता प्रसाद थाना पुलिस ने रामपुरा बस्‍ती की एक दुकान में कैसिनो (जुआ घर) चलने की सूचना पर रविवार को रामपुरा बस्ती मैन मार्केट में दीपक अरोड़ा की दुकान पर दबिश दी। यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी धीरेन्द्रसिह ने बताया कि पुलिस को पता चला था कि लालगढ़ रेल्वे स्टेशन के सामने गली में स्थित दीपक अरोड़ा की दुकान में कई मशीनों पर अवैध रूप से केसिनो चला रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दीपक अरोड़ा के ऑफिस मे दबीश दी। वहां 03 व्यक्ति कैसिनों मशीन के सामने कुर्सी पर बैठे कैसीनों मशीन का बटन दबाकर रूपये व अंको पर दाव लगा रहे थे।

Illegal-gambling-house-in-Deepak-Aroras-shop-three-arrested.1-285x300 दीपक अरोड़ा की दुकान में अवैध जुआ घर, तीन गिरफ्तार

03 कैसीनो मशीनें व 2700 रूपये बरामद

पुलिस ने इस अवैध जुआ घर से 03 कैसीनो मशीनें व 2700 रूपये बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को भी पकड़ा है। गिरफ्तार लोगों में बीकानेर में के नयाशहर थाना इलाके के चौखूंटी फाटक क्षेत्र की प्रताप बस्‍ती निवासी 30 वर्षीय लाला वाल्‍मीकि, कोतवाली थाना क्षेत्र में आचार्य चौक निवासी 28 वर्षीय भागीरथ आचार्य पुत्र झंवरलाल आचार्य तथा मुक्‍ता प्रसाद थाना क्षेत्र में रामपुरा बस्‍ती निवासी गली नंबर एक निवासी 36 वर्षीय नदीम पुत्र सलीम शामिल हैं।

इस पुलिस टीम ने दी दबिश

जुआघर पर दबिश देने व आरोपियों को गिरफतार करने में थानाधिकारी धीरेन्द्रसिह, एसआई राजेन्द्र कुमार, हैड कांस्‍टेबल सवाईसिह, छगनलाल, हेमसिह, संजय, मनोज, संजू, प्रविणा, रवीन्द्र, जसंवन्तराज, महेश की टीम शामिल रही। यह पूरी कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एएसपी सिटी शहर दीपक कुमार शर्मा, सीओ सिटी श्रवणदास संत, थानेदार धीरेन्द्रसिह के सुपरविजन में गठित टीम ने की।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!