हथोडा मार कर पति को किया ढेर, शव ठिकाने लगाने में बेटे ने दिया साथ, अब दोनों जेल में
बीकानेर, (समाचार सेवा)। हथोडा मार कर पति को किया ढेर, शव ठिकाने लगाने में बेटे ने दिया साथ, अब दोनों जेल में, कोर्ट ने लूणकरणसर क्षेत्र के गांव कपूरीसर की निवासी तथा अपने पति द्वारका प्रसाद पूनिया की हत्या करने तथा शव को ठिकाने लगाने की आरोपी श्रीमती मनोज पूनिया (36) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कोर्ट ने इस मामले में मृतक द्वारका प्रसाद (40) के शव को ठिकाने लगाने में सहयोग देने के आरोपी मृतक के पुत्र मनीराम पूनिया (19) को भी न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। सीओ लूणकरनसर नारायण कुमार बाजवा के अनुसार इस मामले में पुलिस अब जल्द चालान पेश करने की तैयारी में है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी श्रीमती मनोज ने पति की शराब पीने तथा रोज रोज घर में झगडा करने की आदत से तंग आकर अपने पति द्वारका प्रसाद की गत माह 2 मई की रात को सिर पर हथौडा मार कर हत्या कर दी थी।
बाद में आरोपी श्रीमती मनोज व उसके बेटे मनीराम ने द्वारका प्रसाद के शव को ईंट ढोने वाली रेहड़ी में डालकर घर के पास ही खुले बाड़े में में चार फीट गढढा खोद कर बूर दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी श्रीमती मनोज ने पूर्व में भी अपने पति को करंट लगाकर मारने का प्रयास किया था मगर तब वह कामयाब नहीं हो सकी थी। गत माह 2 मई की इस वारदात का खुलासा 28 मई को हो गया था तब पुलिस ने आरोपी श्रीमती मनोज को गिरफतार कर लिया।
अब पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी का साथ उसके बेटे ने भी दिया। पुलिस ने मनीराम को भी गिरफतार कर लिया। आरोपी चाहती थी कि उसके पति की हत्या एक हादसा लगे मगर उसकी सारी कोशिश धरी रह गई।
पुलिस जांच के अनुसार श्रीमती मनोज व पत्नी मनोज द्वारका के बीच काफी घरेलू झगडे थे। पति की हत्या के बाद आरोपी घरवालों को यही बताती रही कि पति बाहर गया हुआ है। इस मामले में मृतक द्वारका प्रसाद के मौसी के बेटे भाई दिलीप ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की, लेकिन परिजन रोकते रहे।
बाद में दिलीप ने 26 दिन बाद द्वारका की पत्नी मनोज (36) को खेत में बुलाकर सख्ती से पूछताछ की। तब जाकर मनोज ने सारा राज उगला।
मृतक द्वारका के पिता चोरूराम पूनिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव को जेसीबी की सहायता से गड्ढे से निकलवाया।
Share this content: