×

पति पर गलत तरीके से वैवाहिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप

Husband accused of wrongly trying to make marital relationship

बीकानेर, (samacharseva.in)। पति पर गलत तरीके से वैवाहिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप,  महिला थाना पुलिस ने एक पीडिता की दहेज प्रताडना व पति दवारा गलत तरीके से वैवाहिक संबंध बनाने का प्रयास करने के आरोप में पीडिता के पति चूरू जिले में सरदारशहर क्षेत्र के आन्‍ंदवासी इलाके के निवासी लालचंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने पीडिता को दहेज के लिये एकराय होकर तंग करने के मामले में पीडिता के ससुर कानाराम, सास डाली देवी, सुरजाराम व ओमप्रकाश मामा ससुर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सब इन्‍सपेक्‍टर विजयश्री को सौंपी गई है।

दहेज के लिये प्रताडित किया

बीकानेर, (samacharseva.in) महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताडना व स्‍त्रीधन हडपने के आरोप में बीकानेर में रोशनीघर चौराहा निवासी पीडिता के पति ताराचंद, ससुर रामचन्‍द्र, सास किस्‍तुरी देवी, जेठ राजकुमार तथा जेठानी सरस्‍वती देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिवबाडी निवासी निर्मणा पुत्री अणदाराम ने सोमवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने एक राय होकर दहेज के लिये उसको पीटा। घर से भी निकाल दिया। जांच थानाधिकारी मनोज माचरा कर रहे हैं।

बेघर किया, स्‍त्रीधन हडपा

बीकानेर, (samacharseva.in) खाजूवाला थाना पुलिस ने एक विवाहिता को दहेज प्रताडना देकर घर से बेघर करने व उसका स्‍त्रीधन हडपने के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।खाजूवाला में माधो डिग्‍गी निवासी 30 वर्षीय सरोज ओड पुत्री सोहनलाल ने पुलिस को बताया कि आरोपी अनूपगढ निवासी बुधाराम ओड, लाडू देवी ओड, भूरी देवी, सिकली देवी, तनकौर देवी, सावित्री देवी, सुरेन्‍द्र, रामप्रताप ओड तथा ठाकर ओड ने उसे दहेज के लिये तंग किया।मामले की जांच सब इन्‍सपेक्‍टर प्रथवीराज को दी गई है।

मारपीट कर घर से निकाला

बीकानेर, (samacharseva.in) खाजूवाला थाना पुलिस ने क्षेत्र में वार्ड 5 की निवासी 35 वर्षीय सुमन भोपा पुत्री हेतराम के दहेज प्रताडना के आरोप पर बीकानेर में जामसर निवासी 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जामसर में गांव भरूपावा निवासी पीडिता के पति रामस्‍वरूप भोपा, जेठ पूनम पुत्र रामूराम, बुधराम पुत्र रामूराम, सास, अमेदा देवी पत्‍नी रामूराम, ससुर रामूराम पुत्र जीतराम, ननदोई मुनसाराम पुत्र सरताराम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई प्रथ्‍वीराज को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!