बीकानेर में ऑक्सीजन प्रेशर की कमी से कितने मरे 2 या 3, कब मरे सुबह या दोपहर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में ऑक्सीजन प्रेशरकी कमी से कितने मरे 2 या 3, कब मरे सुबह या दोपहर, पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन का प्रेशर कम होने से मरीजों की हुई मौत के मामले में दो बडे अखबारों के दावे अलग-अलग हैं।
दैनिक भास्कर में मंगलवार को -दो बार ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से कोविड हॉस्पिटल में 3 मरीजों की मौत- शीर्षक से प्रकाशित खबर में ऑक्सीजन प्रेशर कम होने से तीन लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई है।
वहीं राजस्थान पत्रिका में – ऑक्सीजन प्रेशर हुआ कम, दो मरीजों की मौत- शीर्षक से प्रकाशित समाचार में दो मरीजों की मौत का दावा किया गया है। इन दोनों अखबारों में अस्पताल में ऑक्सीजन प्रेशर कम होने का समय भी अलग-अलग बताया गया है।मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की अव्यवस्था को लेकर एक-दो वीडियो वायरल हुए थे।जबकि अस्पताल प्रशासन ने वीडियों में उठाई गई बातों को नकार दिया था।
दैनिक भास्कर के अनुसार पीबीएम कोविड अस्पताल में मंगलवार सुबह 4 से 8 बजे तक के आईसीयू में ऑक्सीजन का प्रेशर डाउन चले जाने से दो बार अफरा-तफरी का माहोल बना। तीन लोगों की मौत हो गई।
जबकि राजस्थान पत्रिका के दावे के अनुसार अस्पताल में मंगलवार दोपहर करीब 12 व 12.45 बजे वार्ड में ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया। इससे कुल आठ मरीजों की हालत बिगड गई और दो मरीजों की मौत होने की बात कही गई है। दैनिक भास्कर के अनुसार ऑक्सीजन की कमी को लेकर पीबीएम कोविड अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन का प्रेशर डाउन चले जाने से मंगलवार सुबह 4 से 8 बजे तक दो बार अफरा-तफरी का माहोल बना।
Share this content: