बदमाश दानाराम जाट की हिस्ट्रीशीट खोली
बीकानेर, (samacharseva.in)। बदमाश दानाराम जाट की हिस्ट्रीशीट खोलीलूणकरनसर थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास, फायरिंग, अवैध हथियार रखने, लडाई झगडा व मारपीट में सक्रिय रहे बदमाश लूणकरनसर निवासी 22 वर्षीय दानाराम जाट उर्फ दानिया पुत्र जगदीश प्रसाद सिहाग की हिस्ट्रीशीट पत्रावली बस्ता ए खोली है।
थानाधिकारी ने बताया कि बदमाश दानिया की आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिये उस पर सतत निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय दवारा सक्रिय अपराधियों पर नियंत्रण के लिये प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज के निर्देशानुसार लूणकरनसर थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधी लूणकरनसर में वार्ड 2 के निवासी दानाराम उर्फ दानिया की आपराधिक गतिविधियों पर नियं.ण रखने के लिये उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
– उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com
Share this content:

