अमावस्या पर अपना घर आश्रम में हुआ हवन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर में अमावस्या के दिन हवन यज्ञ का आयोजन रखा गया। अपना घर आश्रम के संचालको ने बताया की यह आयोजन हर अमावस्या के दिन रखा जाता है इसका मुख्य कारण आश्रम में आवास कर रहें मंदबुद्धि, मनोरोगी आवासियों के स्वस्थ जीवन से जुड़ा है।
हवन मनुष्य के शरीर में ऊर्जा का काम करता है और दिमाग की क्रिया भी तेज होती है। संचालको का मानना है की हवन की क्रिया निरन्तर करवाने से उन्हें आवासियों में दिनों दिन परिवर्तन देखने को मिला है। शुरू से अब तक 500 से ज्यादा आवासी ठीक होकर वापस अपने घर जाकर नया जीवन शुरू कर चुके है।


जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का 09 को
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में 9 जून को मेडिकल कॉलेज तरणताल पर जिला स्तरीय जूनियर व सब जूनियर और सीनियर की टाइम ट्रायल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
संघ के सचिव शशांक शेखर जोशी ने बताया कि राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता 23 से 25 जून एसएमएस स्टेडियम जयपुर में आयोजित होगी वहीं जूनियर प्रतियोगिता 26 से 28 जून एसएमएस स्टेडियम जयपुर में आयोजित होगी।
इच्छुक तैराक 8 जून को शाम 8 बजे तक पंजीयन के लिए स्थानीय नत्थूसर बास स्थित ब्रह्म बगीचा में अपनी प्रविष्ठि दे सकेंगे।
Share this content: