×

नशा मुक्ति के लिए काम करने वाले 22 व्यक्तियों का सम्‍मानित करेंगे राज्‍यपाल

Governor will honour 22 people working for de-addiction

राज्‍यपाल कलराज मिश्र के मुख्‍य आतिथ्‍य में होगा रेडक्रॉस व बीकानेर पुलिस का कार्यक्रम

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पुलिस रेंज बीकानेर के सहयोग से 7 जून को दोपहर 3.30 बजे राजकीय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में राज्‍यपाल कलराज मिश्र नशा मुक्ति के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली 22 प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे।

समारोह के दौरान  नशे के विरुद्ध समाज की भूमिका विषयक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष कलराज मिश्र होंगे। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट वाइस चेयरमैन विजय खत्री ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा कुल 22 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

सम्‍मानित प्रतिभाओं में  अतिरिक्त कलेक्टर नगर उम्मेद सिंह रतनू, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डॉ. श्रीगोपाल, अनूपगढ़ के डॉ. विजय चोरोटिया, डॉ. रविकांत गोयल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, बीकानेर के मोहम्मद रफीक पठान, रामकेश मीणा, जय खत्री, सुनील कुमार, वसीम, गजेंद्र सिंह, विजय कुमार श्रीमाली, मोहम्मद सलीम, जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य,  श्रीगंगानगर के रामविलास, विक्रम ज्याणी, अनूपगढ़ के कालूराम, हनुमानगढ़ के हरीश, रामेश्वर मेघवाल का सम्मान किया जाएगा।

समारोह में विनसम इंटरनेशनल स्कूल, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर को भी सम्‍मानित किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राजेंद्र जोशी, सोसायटी के जिला वाइस चेयरमैन डॉ. तनवीर मालावत ने कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्‍न जानकारियां दी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!