×

कर्ज के बोझ से दबे एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्‍महत्‍या

Five people of the same family committed suicide due to debt burden

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)कर्ज के बोझ से दबे एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्‍महत्‍या, शहर के मुक्‍ता प्रसाद थाना क्षेत्र के अंत्‍योदय नगर में गुरुवार दोपहर एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्‍महतया की है।

इस मार्मिक आत्‍महत्‍याकांड में  सोनी जाति के परिवार में पति-पत्‍नी, तीन बच्‍चों सहित तीन बच्‍चों की मौत हो चुकी है। मौत को गले लगाने वाले चार लोग फंदे पर झूलते हुए मिले तो एक सदस्‍य ने विषाक्‍त पदार्थ सेवन कर मौत को गले लगाया है।

वारदात की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंची। मृतकों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पता चला है कि सोनी परिवार कर्ज से के बोझ से दबा हुआ था। यही कारण रहा कि पति-पत्नी ने बच्चों सहित आत्‍महत्‍या कर ली।

जानकारीम मिली है कि आत्‍महत्‍या करने वाले लगभग 35 वर्षीय हनु सोनी पुत्र गणेश सोनी का परिवार पिछले लगभग पांच वर्ष से अंत्‍योदय नगर में माताजी के मंदिर के सामने किराये के मकान में रहता था। हनु के एक लड़का व दो ल‍डकियां बताई गई हैं। हनु के पिता बंगला नगर में रहते हैं।

जानकारी मिली है कि अंत्‍योदय नगर निवासी 35 वर्षीय हनुमान सोनी ने अपनी पत्नी विमला ओर तीन बच्चों ऋषि, मोनू ओर गुड्डू को फांसी के फंदे पर लटका दिया। जबकि खुद ने जहर खाकर जान दे दी। हनुमान सोनी पिछले 8 साल से अंत्योदय नगर में एक किराए के मकान पर रहता था उसने गुरुवार सुबह परिवार सहित आत्‍महत्‍या की है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!