×

फाइनेंस कंपनी ने व्यापारी को लगाया चूना

samachar seva.in

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। फाइनेंस कंपनी ने व्‍यापारी को लगाया चूना,फयचुर लाईफ फाईनेंस कंपनी ने लोन अनुदान के नाम पर धोखाधडी कर एक व्‍यापारी को प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 84 हजार रुपये का चूना लगाया है। पीडित व्‍यापारी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने चंडीगढ की फ़यूचर लाईफ फाईनेंस कंपनी के चार कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में छबीली घाटी में श्रीमाल भवन के पास के निवासी आशाराम जोशी पुत्र लक्ष्‍मीनारायण ने सोमवार रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसने इस वर्ष 8 मई को दूध के व्यापार के लिये फ़यूचर लाईफ फाईनेंस नामक  कंपनी से लोन के लिये संपर्क किया।

कंपनी कार्मिकों ने बताया कि लोन पर 35 प्रतिशत सबसिडी मिलेगी। कंपनी ने उससे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अलग अलग तारीखों पर कुल 84 हजार रूपये माया नाम की महिला के खाते में जमा करवा लिये। यह राशि अब वे मांगने पर भी नहीं दे रहे है। सारी राशि धोखे से हङप कर ली।

थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीडित व्‍यापारी की शिकायत पर पुलिस ने चंडीगढ  के सनीबजदा क्षेत्र में इंडस्‍ट्रीयल फोकल  पोईन्ट फेस 8 में प्‍लाट संख्‍या 53 में स्थित फ़यूचर लाईफ फाईनेंस कंपनी की कर्मचारी मुस्‍कान, अविनाश, कुनाल तथा माया के आईपीसी की धारा धारा 420, 417, 419, 468, 471, 472 तथा 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!