निर्जला एकादशी पर लक्ष्मीनाथ मन्दिर में भरा मेला
बीकानेर, (समाचार सेवा)। निर्जला एकादशी पर लक्ष्मीनाथ मन्दिर में भरा मेला, श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर में शनिवार को निर्जला एकादशी पर मेला भरा।
हजारों लोगों ने मन्दिर पहुंचकर भगवान लक्ष्मीनाथजी के दर्शन किए। प्रातः 5 बजे से ही लोगों का मन्दिर आना शुरू हो गया, जो दोपहर 2 बजे तक निरन्तर चला।
शाम को भी काफी संख्या में दर्शन करने वाले मंदिर पहुंचे। महिलाऐं एवं पुरूष अपने हाथों में मटकियां, पंखी, ओले, सैंवई तथा आम लेकर मन्दिर पहुंची।
मेले में कोई चोरी की घटना नहीं दर्ज हुई। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की मदद से खोये हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया गया।
मेला व्यवस्था में सीताराम कच्छावा, श्रीरत्न तम्बोली, विनोद महात्मा, धीरज जैन, चन्द्रप्रकाश, गणेश भादाणी, अनिल सोनी, पार्षद किशोर आचार्य, विकास दैया, कालू मण्डल, मनोज सेवग, महेन्द्र सोनी, प्रणव सोनी, मंयक महात्मा,
दीपक महात्मा, शिव कुशवाहा, अशोक स्वामी, शशि दरगड, शिवप्रकाश सोनी, अशोक सोनी, घनश्याम महात्मा, ओमप्रकाश भादाणी, रामप्रसाद मिश्रा का सक्रिय सहयोग रहा।
बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने भी मन्दिर पहुंचकर दर्शन किये।
Share this content: