×

रंगा बिस्सा ट्रस्ट भवन में बढ़ेंगी सुविधाएं, डॉ. कल्‍ला ने स्वीकृत किए 25 लाख रु.

Facilities will increase in Ranga Bissa Trust building, Dr. Kalla approved Rs 25 lakh.

NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर रंगा बिस्सा ट्रस्ट भवन में बढ़ेंगी सुविधाएं, डॉ. कल्‍ला ने स्वीकृत किए 25 लाख रु., रंगा बिस्सा पंचायती ट्रस्ट की ओर से संचालित रंगा बिस्‍सा ट्रस्‍ट भवन में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिये शिक्षा मंत्री व बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. कल्‍ला ने विधायक निधि से 25 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत किए हैं।

रंगा बिस्सा पंचायती ट्रस्ट की ओर से आयोजित समारोह में डॉ. कल्‍ला ने कहा कि रंगा बिस्सा पंचायती ट्रस्ट का यह भवन पिछले पचास वर्षों से सर्व समाज के लिए उपयोगी रहा है। यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास जरूरी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के विकास के बाद इस भवन को शैक्षणिक कोचिंग के लिए उपयोग में लिया जाए। जिससे शहरी क्षेत्र के युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें तथा राजकीय सेवाओं में उच्च पदों पर चयनित होकर समाज का बेहतर प्रतिनिधित्व कर सकें।

रमणसा के योगदान को याद किया

उन्होंने ट्रस्ट के संस्थापक रमणसा के योगदान को याद किया और कहा कि व्यक्ति को अपने समाज और परिवार से जुड़े रहना चाहिए। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से शिक्षा मंत्री को साफा, शॉल, माला श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीवल्लभ ने कहा कि यह भवन सामाजिक एकता का परिचायक है।उन्होंने ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।

गिरिराज बिस्सा ने जताया आभार 

सचिव गिरिराज बिस्सा ने आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान नवल किशोर रंगा, सांवर लाल रंगा, उमेश बिस्सा, लालचंद बिस्सा, विश्वनाथ रंगा, अशोक कुमार बिस्सा, देवेंद्र बिस्सा तथा पार्षद शिवशंकर बिस्सा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!