व्यक्तित्व विकास के लिये पाठ्येतर गतिविधियां अत्यंत आवश्यक-प्रो. मनोज दीक्षित
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने कहा कि पाठ्येतर गतिविधियां विद्यार्थी के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करने के लिये अत्यंत आवश्यक है। प्रो. दीक्षित एमजीएसयू विश्वविद्यालय तथा विश्व सनातन धर्म समिति द्वारा मीरा सभागार में आयोजित अंतर महाविद्यालयी यूथ फेस्टिवल आह्वान 2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपनी बात कह रहे थे।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से भी जोड़ने का सेतु की तरह काम करती है। समारोह में समाजसेवी मोडाराम मेघवाल, बिशनाराम सियाग, अरविंद जाजड़ा विशिष्ट अतिथियों के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर एमजीएसयू डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल आह्वान 2024 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
पहले दिन स्पोर्टस गतिविधियां साइक्लिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व शतरंज आदि गतिविधियां आयोजित हुईं। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन एवं फैशन वॉक प्रमुख रहीं। डॉ. मेघना ने बताया कि तीसरे दिन साहित्यिक प्रतियोगिताओं के तहत ड्रामा, वाद विवाद, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सह अधिष्ठाता डॉ. छात्र कल्याण प्रभु दान चरण ने विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजन हेतु मंच से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विश्व सनातन धर्म समिति से जुड़े श्रीकर मोहन जोशी, विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों सहित अतिथि शिक्षक एवं विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share this content: