सामूहिक प्रयासों से कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण : धर्मगुरु
बीकानेर, (samacharseva.in)। सामूहिक प्रयासों से कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण : धर्मगुरु, ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के चौथे चरण के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को धर्मगुरुओं ने कोरोना एडवाइजरी की पालना का आव्हान किया। राजीव गांधी मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में कहा कि, सामूहिक प्रयासों से कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सका है।
वर्तमान दौर में हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान शिवबाड़ी मठ के विमर्शानंद गिरि ने बड़ी ईदगाह के सदर हाजी फरमान अली के मास्क लगाया। धर्मगुरुओं ने जिले में चल रहे जागरुकता अभियान को प्रभावी बताया तथा कहा कि इसने जन-जन में जागरुकता का संचार करने में महत्ती भूमिका निभाई है।कार्यक्रम में शिवबाड़ी मठ के विमर्शानंद गिरि, बड़ी दरगाह के सदर हाफिज फरमान अली, रानी बाजार गुरुद्धारा के गुरुविंद्र सिंह भाटिया और जसविंद्र सिंह भाटिया, पूनरासर मंदिर ट्रस्ट के महावीर बोथरा तथा चर्च से जॉन लुगुन मौजूद रहे। सभी धर्मगुरुओं ने कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा इस दौरान समन्वित प्रयास किए गए। इनके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
फिर भी खुद सतर्क रहना और दूसरों को जागरुक करना हम सभी की जिम्मेदारी है। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में बीकानेर के धर्मगुरुओं ने सदैव अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया है। कोरोना काल के दौरान भी धर्म गुरुओं के माध्यम से जागरुकता का संदेश समय-समय पर आमजन तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के जागरुकता के सतत प्रयासों से कोरोना के एक्टिव और नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। यह अच्छे संकेत हैं।
मास्क को ही वैक्सीन के रूप में उपयोग करना होगा
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हमें सतर्क रहना है। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क को ही वैक्सीन के रूप में उपयोग करना होगा। नगर निगम द्वारा मास्क वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल तथा सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने भी विचार रखे।इस दौरान देवस्थान विभाग की श्वेता चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, फोर्ट स्कूल की प्राचार्या जागृति पुरोहित, शार्दूल स्कूल की प्राचार्य सोनिया शर्मा आदि मौजूद रहे। जागरुकता अभियान की श्रृंखला में 23 दिसम्बर को मास्क बैंक का उद्घाटन होगा।
Share this content: