×

शिक्षाविद् डॉ. चयनिका उनियाल पंडा 31 जनवरी को बीकानेर में

Educationist Dr. chayanika Uniyal Panda in Bikaner on 31 January

बीकानेर, (samacharseva.in)। शिक्षाविद् डॉ. चयनिका उनियाल पंडा 31 जनवरी को बीकानेर में, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर,इतिहास विषय की शिक्षाविद् डॉ. चयनिका उनियाल पंडा शुक्रवार 31 जनवरी को बीकानेर में होंगी।

IMG-20200128-WA0030 शिक्षाविद् डॉ. चयनिका उनियाल पंडा 31 जनवरी को बीकानेर में

डॉ. चयनिका यहां महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज की डायरेक्टर डॉ. मेघना शर्मा द्वारा संपादित स्त्री विमर्श के विभिन्न आयामों को समाहित करती पुस्तक “युग युगीन नारी (इतिहास, साहित्य और संस्कृति के आइने में..)” के लोकार्पण समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

chayanika-unial-panda शिक्षाविद् डॉ. चयनिका उनियाल पंडा 31 जनवरी को बीकानेर में

पुस्‍तक के संपादक मंडल में डॉ सीमा शर्मा व डॉ शशि वर्मा भी शामिल हैं।  पुस्‍तक लोकार्पण समारोह शुक्रवार 31 जनवरी को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर परिसर में संपन्न होगा।  

IMG-20200128-WA0020 शिक्षाविद् डॉ. चयनिका उनियाल पंडा 31 जनवरी को बीकानेर में

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि सेंटर फॉर विमेंस स्ट्डीज व राजस्थानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह करेंगे। उन्‍होंने बताया कि पुस्‍तक लोकार्पण समारोह के तुरंत बाद राष्‍ट्र स्तरीय राजस्थानी काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता में वीर रस और महिला शक्ति आधारित रचनाओं का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के बाहर से भी कई राज्यों के प्रतिभागी राजस्थानी में कवितापाठ करेंगे।

Educationist Dr. Chayanika Uniyal Panda in Bikaner on 31 January

Bikaner, (samacharseva.in). Academician Dr. Chayanika Uniyal Panda will be in Bikaner on 31 January, University of Delhi Professor, History scholar Dr. Chunika Uniyal Panda will be in Bikaner on Friday 31 January.

Dr. Chayanika released the book “Yuga Yugin Nari (In the Mirror of History, Literature and Culture ..)” covering the various dimensions of women’s discourse edited by Dr. Meghna Sharma, Director of Center for Women’s Studies at Maharaja Ganga Singh University Bikaner here. Will join as the chief guest.

The editorial board of the book also includes Dr. Seema Sharma and Dr. Shashi Verma. The booklet inauguration ceremony will be held on Friday 31 January at Maharaja Ganga Singh University Bikaner campus.

Program coordinator Dr. Meghna Sharma said that the function organized under the joint aegis of Center for Women’s Studies and Rajasthani Department was headed by Vice Chancellor Prof. Bhagirath Singh will do. He informed that a national level Rajasthani poetry competition will be organized soon after the booklet launch ceremony.

The competition will feature Veer Ras and female power-based compositions. In this competition, participants from many states from outside Rajasthan will also perform poetry in Rajasthani.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!