डॉ. कल्ला ने किया जागती जोत के नए अंक का विमोचन
बीकानेर, (samacharseva.in)। डॉ. कल्ला ने किया जागती जोत नए अंक का विमोचन, कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने शनिवार को अपने निवास स्थान पर राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की मुखपत्रिका जागती जोत के नवीन अंक का विमोचन किया।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि जागती जोत के इस अंक (अप्रेल-मई) में 27 राजस्थानी साहित्यकारों की विभिन्न विधाओं में लिखित रचनाएं सम्मिलित की गई हैं। अकादमी की वेबसाईट पर भी यह पत्रिका उपलब्ध है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के व्यापक प्रचार-प्रसार के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जागती जोत पत्रिका के इस अंक में राजस्थानी साहित्य के साथ-साथ कला व संस्कृति संबंधी आलेखों, समाचारों व छायाचित्रों का भी समावेश किया गया है।
पत्रिका में मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी गई है। इस अनूठी योजना के माध्यम से कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोक कलाकारों को, कोरोना महामारी के कारण उपजी विषम परिस्थितियों में यथासंभव सहायता व सम्मान प्रदान किया जाएगा। डॉ. कल्ला ने पत्रिका के अंतिम कवर पेज पर राजस्थानी भाषा में प्रस्तुत, कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारी की सराहना की।
Dr. Kalla released the new issue of JAAGATI JOT
Bikaner, (samacharseva.in). The Minister of Arts, Literature and Culture, Dr. Bulakidas Kalla, on Saturday released the new issue of Jagati Jot, the mouthpiece of the Rajasthani Language, Literature and Culture Academy, at his residence.
Academy Secretary Sharad Kevalia told that in this issue (April-May) of Jagti Jot, written works of 27 Rajasthani litterateurs in different genres have been included. This magazine is also available on the Academy website. On this occasion, Cabinet Minister Dr. Kalla said that every possible effort will be made to disseminate Rajasthani language, literature and culture.
He said that in this issue of Jagti Jot magazine, Rajasthani literature as well as art and culture articles, news and photographs have been included. Information about the Chief Minister Folk Artist Promotion Scheme is given in the magazine. Through this unique scheme, the Art, Literature and Culture Department will provide folk artists from rural areas with the help and respect as much as possible in the adverse circumstances arising out of the Corona epidemic.
Dr. Kalla appreciated the information related to the Corona virus, presented in the Rajasthani language on the last cover page of the magazine.
Share this content: