Home bikaner uit धुन के पक्के यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका

धुन के पक्के यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका

मजावीर रांका

बीकानेर, (समाचार सेवा)  धुन के पक्के यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका । नगर किवास न्‍यास यानि यूआईटी के वर्तमान चेयरमैन धुन के पक्‍के नेता के रूप में उभरे हैं। रांका ने 18 नवम्बर 2016 में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया। उस समय न्यास करीब 70 करोड़ के कर्ज से दबा था।

रांका ने पद सम्‍हालने के तुरंत बाद से अस्त-व्यस्त आर्थिक व्यवस्था के बोझ तले दबे न्‍यास को घाटे से उबारने का लक्ष्‍य तय किया और लक्ष्‍य को पूरा कर सबको बता दिया कि किसी प्रकार धुन के धनी लोग अपने लक्ष्‍यों में सफलता पाते हैं। अपने लक्ष्‍य को पूरा करने के लिये रांका ने सबसे पहले यूआईटी से मिलने वाले मासिक वेतन व अन्य सुविधाओं को लेने से मना कर दिया।

यूआईटी की योजनाओं को लाभ में लाने का प्रयास किया और कुछ ही महीनों में उन्‍होंने यूआईटी को एक सुदृढ़ स्थिति तक पहुंचा दिया। शहर में विकास कार्य की गंगा बहा दी। रांका के नेतत्‍व में नगर विकास न्यास बीकानेर ने नगर की सांस्कृतिक विरासत, आपसी भाईचारे एवं साप्रदायिक सद्भावना को बनाये रखने एवं उसमें वृध्दि करने में भी अपना पूरा योगदान दिया। उन्‍होंने लोगों से अपील की कि वे न्यास द्वारा स्वीकृत योजनाओ में ही भूखण्ड़ खरीदे। न्‍यास भूमि पर किसी को अतिक्रमण न करने दें।

लोगों को इस बात के लिये भी जागरूक किया कि वे न्यास द्वारा कृषि भूमि पर अनुमोदित/स्वीकृत कॉलोनियों में ही भूखण्ड़ क्रय करे। भवन निर्माण न्यास से निर्माण की स्वीकृति पश्चात् ही करे तथा न्यास द्वारा अनुमोदित प्लान के अनुसार ही भवन निर्माण करे। रांका के अनुसार बीकानेर के संपूर्ण विकास के लिये बीकानेर के प्रत्‍येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।