गरीबों के रजिस्ट्रीशुदा मकानों को तोड़ने की कारवाई के विरोध में प्रदर्शन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। गरीबों के रजिस्ट्रीशुदा मकानों को तोड़ने की कारवाई के विरोध में प्रदर्शन, भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएचओ) प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने अपने समर्थकों व गरीब परिवारों के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने रामपुरा से आगे चक गरबी क्षेत्र में बसे गरीब मजदूरों के परिवारो के मकानों को तोड़ने की कारवाई शुरू किए जाने के विरोध में जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
कलेक्टर को कार्रवाई निरस्त करने के मांग का ज्ञापन सौंपा गया। एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि चक गर्बी क्षेत्र में हजारों बीघा जमीन है जिस पर गरीब,मजदूर,किसान अपने पैसे से भू भूखंड खरीद कर अप पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री करवा कर अपनी खून पसीने की गाड़ी कमाई से मकान बनाकर रह रहे हैं।
जिला प्रशासन इनके मकानों पर लाल निशान लगाकर पीला पंजा चलाकर तोड़ने की तैयारी कर रहा है।
प्रदर्शन करने वालो में राजकुमार धानका, संदीप जाखड़, विजय सिंह, देव रूप सिंह मोजास, कमल, हनुमान,पवन, शिवकुमार, शक्ति सिंह, मनीष राजपुरोहित, अजय, महेश, गोपाल, राजू चौधरी, रणवीर सिंह, कल्याण सिंह, रामस्वरूप,बुद्धाराम आदि सहित सैकड़ों महिलाएं व लोग मौजूद रहे।
Share this content: