चक्रवाती तूफान बिपरजॉय – लगभग आधे घंटे चली बारिश ने शहर को किया तर
NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय – लगभग आधे घंटे चली बारिश ने शहर को किया तर, बीकानेर शहर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का अधिक असर शनिवार शाम तक नहीं दिखाई दिया। एक दिन पहले शुक्रवार दोपहर बाद आई बारिश के बाद शनिवार शाम सवा चार बजे के बाद अचानक तेजी से आई बारिश ने शहर को तर कर दिया।
सड़के लबालब पानी से भर गईं। सड़क पर चल रहे राहगीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कहर की आशंका के चलते बारिश के बीच तेज कदमों से घरों की ओर जाते दिखाई दिये। हालांकि शाम पांच बजे से पहले पहले ही बारिश रुक गई। बीकानेर में पिछले दो दिन से आसमान में बादल छाये रहे। यहां रुक-रुक बारिश हुई।
इससे में कुछ कमी आई मौसम सुहाना हो गया है। शनिवार की बारिश के बाद भी हवाओं के तेज नहीं चलने से लोगों में राहत दिखाई दी। बारिश के बाद अनिष्ट की आशंका को दर किनार करते हुए कॉलोनियों में लोग परिवार के साथ टहलने निकल पड़े।
* तापमान में आई कमी
शहर में पिछले चौबीस घंटे में करीब तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में कमी आई है। शनिवार सुबह पारा 37 डिग्री सेल्सियस रहा। वैसे मौसम विभाग बीकानेर में हल्की बारिश की चेतावनी पहले ही दे चुका था। इसके बावजूद लोगों में चक्रवाती तुफान को लेकर चर्चा जोरों पर रही।
अनेक लोगों को अच्छे खासे रोमांच का इंतजार था मगर अब तक तुफान की वैसी आहट यहां नहीं आई है। बीकानेर जिले में शनिवार सुबह अनेक क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई। श्रीडूंगरगढ़ कोलायत, श्रीडूंगरगढ़ में भी बारिश हुई।
* बारिश शुरू होने पर काटी गई बिजली
शहर में शाम चार बजे के बाद जब तेज बारिश शुरू हुई तो शहर के अंदरूनी इलाकों में बिजली गुल कर दी गई। बारिश खत्म होने के लगभग 20 मिनट बाद बिजली वापस चालू कर दी गई।
तुफान की पूर्व चेतावनी के चलते लोग यही सोच रहे थे कि बिजली अब गई है तो जल्द वापस नहीं आएगी मगर डिस्कॉम के बीकेईसीएल कंपनी ने बारिश रुकने के बाद बिजली शुरू करने में अधिक देरी नहीं की।
Share this content: