पार्षद सुधा आचार्य ने बताई नाला सफाई के दावों की जमीनी हकीकत
NEERAJ JOSHI, बीकानेर (समाचार सेवा)। पार्षद सुधा आचार्य ने बताई नाला सफाई के दावों की जमीनी हकीकत , बारिश में आपात स्थिति से निपटने की पूरी बीकानेर पूरी तैयारी के कलक्टर के दावे के खिलाफ मुरलीधर व्यास नगर में ओवर फलो नाले से लोगों के हाल बेहाल हैं।
वार्ड पार्षद सुधा आचार्य ने बताया कि जिला प्रशासन को अनेक बार गंदे ओवरफलो नालों की जानकारी देने के बावजूद यहां नाला सफाई का काम शुरू नहीं किया गया है। संभागीय आयुक्त के साथ हुई बैठक में कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने दावा किया कि वे मानसून के दौरान की प्रत्येक आपात स्थिति से निबटने को पूरी तरह तैयार हैं।
इसकी सफल मॉक ड्रिल भी की जा चुकी है मगर जमीनी हकीतक कुछ और ही बयां कर रही है। कलक्टर के अनुसार नगर निगम द्वारा छोटे-छोटे पेच बनाकर सफाई का कार्य किया जा रहा है। आगामी 30 जून से पहले ये कार्य पूरे कर लिये जाएंगे। पार्षद सुधा आचार्य के अनुसार मुरलीधर व्यास नगर सर्वाधित रेवन्यू देने वाला नगर है मगर यहां विकास कार्य करवाए नहीं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1987 में बसा यह नगर आज भी विकास को तरस रहा है।
Share this content: