कोरोना ने दिया स्वास्थ्य व्यवस्था में नीतिगत रूप से भी आमूलचूल बदलाव का संकेत : भाटी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना ने दिया स्वास्थ्य व्यवस्था में नीतिगत रूप से भी आमूलचूल बदलाव का संकेत : भाटी, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को मेरा क्षेत्र-मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर उपस्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण व ग्राम स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति के सदस्यों से संवाद किया।
भाटी ने कहा कि कोरोना महामारी ने बीते करीब डेढ़ साल में बहुत कुछ सिखाया है। इस महामारी ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था में नीतिगत रूप से भी आमूलचूल बदलाव करने का संकेत दिया है। भाटी ने बताया कि ग्राम पंचायत रणजीतपूरा में 10 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रणजीतपूरा में टिन शेड का व उपस्वास्थ्य केंद्र में नया लेबर रूम का निर्माण करवाया जायेगा।
इस दौरान उप खण्ड अधिकारी बज्जू जयपाल सिंह, तहसीलदार बाबूलाल रेगर, बीसीएमओ डॉ. अनिल कुमार वर्मा, पानी-बिजली के अधिकारी सहित गणपंतराम खीचड़, पुनु खान सरपंच राववाला, डूंगरराम धत्तरवाल पूर्व सरपंच, गणपंतराम पूर्व सरपंच, राजाराम भादू उप प्रधान, ओमप्रकाश खीचड़ पंचायत समिति सदस्य, पतराम सारण पंचायत समिति सदस्य, सहीराम गोदारा सरपंच गोडू, पदम सिंह सोढा मौजूद रहे।
अक्षय पात्र फाउंडेशन ने बांटे भोजन के पैकेट
बीकानेर, (समाचार सेवा)। अक्षय पात्र फाउंडेशन ने रविवार को जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बांटे। अक्षय पात्र फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कौशिक ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा 23 मई से लगातार फूड पैकेट भोजन के बांटे जा रहे हैं। यह अभियान 30 जून तज चलेगा।
रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 राहत भोजन अभियान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्य क्ष यशपाल गहलोत, सुभाष स्वामी, ललित तेजस्वी, कोलायत के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा,
अक्षय पात्र फाउंडेशन के ब्रांच मैनेजर चंपाराम चौधरी, क्वालिटी मैनेजर दीपक कुमार सोनी, चंद्रप्रकाश एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार फाउंडेशन वर्तमान में प्रतिदिन लगभग डेढ़ हजार लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है।
राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच ने जरूरतमंदों को भेंट किए अन्नपूर्णा किट
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहरी जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच ने अन्नपूर्णा किट का वितरण कार्यक्रम रविवार को सेटलाइट अस्पताल के सामने महादेव मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में गरीब असहाय लोगों को किट उपलब्ध कराये गए।
समारोह में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघराज आचार्य ने संस्था की ओर से किए जा रहे समाज हित के कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को अन्नपूर्णा किट वितरण का कार्यक्रम लंबे समय तक चलाना है। संस्था सदस्यों की जिम्मेवारी है कि किट जरूरतमंदों व असहाय लोगों तक पहुंचे।
समारोह में नरसिंह दास व्यास, खुशालचंद व्यास, योगेश पालीवाल, संतोष पड़िहार, आशा पारीक, मधु शर्मा, संगीता सिंह शेखावत, शबनम बानो, नवीन आचार्य, नरेश गोयल का सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजू देवी व्यास, धनसुख आचार्य, सीमा पारीक उपस्थित रहे।
महिला से की अभद्रता, पीटा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीछवाल थाना पुलिस ने रामलीला मैदान के पास इन्द्रा कॉलोनी में एक विवाहिता के साथ मारपीट करने, अभद्र व्यद्यवहार करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इन्द्रा कॉलोनी निवासी परिवादी 56 वर्षीय लीलाधर तंवर पुत्र कन्हौयालाल ने पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उसकी पत्नी से मारपीट की, धमकी दी तथा थाप मुक्कों से पीटा।
हैड कांस्टेबल मनोज कुमार को जांच सौंपी गई है।
Share this content: