संविदाकर्मियों ने रोका सीएम गहलोत का काफिला
बीकानेर, (समाचार सेवा)। संविदाकर्मियों ने रोका सीएम गहलोत का काफिला, कोठारी अस्पताल के आगे से गुजर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफिले को दस सरकारी विभागों में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत कार्मिकों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन देने के लिये रोक लिया।
अचानक से सीएम के काफिले के सामने आये लोगों से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। मुख्यमंत्री के काफिले को पुलिस की मौजूदगी में रोक लिया गया।
एकीकृत महासंघ के बैनर तले कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित की अगुवाई में इन दस विभागों के संविदा कार्मिकों ने सीएम की गाड़ी के आगे दौडकर पहुंच गए।
सीएम ने भी गाडी रुकवाकर विनम्रता से संविदाकर्मियों की बात सुनी और हाथ जोड़ते हुए ज्ञापन ले लिया।
सड़क पर भारी पुलिस जाब्ते होने के होने के बाद भी सीएम के बेडे को रोकने की सूचना के बाद प्रशासन में खलबली मच गई।
राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में एवं जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय एवं प्रदेश सचिव एकीकृत महासंघ बजरंग सोनी के सहयोग से संविदा/ठेका स्वतंत्रता संग्राम के तहत बीकानेर के विभिन्न सरकारी विभागों में लगे ठेका कर्मचारियों का ठेका प्रथा हटाने को लेकर सात सूत्री मांगपत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सौपा।
इस अवसर पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के ठेका कर्मी योगेश व्यास, महावीर राजपुरोहित, गजेन्द्र सिंह, अनिकेत, जसवंत सिंह, विजेन्द्र सिंह, प्रवीण स्वामी, सुशील आचार्य, राकेश चांगरा, चन्द्र प्रकाश भादाणी, मो. सलीम। चिकित्सा विभाग के नीरज हसन समेजा, टीना मारू, दिव्या मारू, फाजल खातून,
शिवम उपाध्याय, सावन, निलेश, महेन्द्र, रवीन्द्र राठौड और जितेन्द्र व्यास। राजस्थान आवासन मंडन कर्मचारी से वेदप्रकाश पुरोहित, इनाम हुसैन, शिवांग आचार्य, यूआईटी से अमित आचार्य, प्रेम जोशी, योगेश आचार्य, अभियांत्रिकी महाविद्यालय से रमेश, भीम राज, विनोद और जीतु आदि उपस्थित रहे।
Share this content: