पांच हजार साल से स्थापित आदत को बदल कर देश में ओडीएफ़ का सिलसिला-पीसी किशन
सुजल स्वच्छ गांव प्रशिक्षण का समापन
बीकानेर, (samacharseva.in)। पांच हजार साल से स्थापित आदत को बदल कर देश में ओडीएफ़ का सिलसिला-पीसी किशन, स्वच्छता के इतिहास में पिछले 5 हजार साल से कभी शौचालय का नाम सुनने देखने में नहीं आया ऐसी स्थापित परंपरा को छोड़ कर अब लोग शौचालयों का प्रयोग करना सीखा है जो लगातार सार्थक मेहनत के परिणाम है।स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के निदेशक पीसी किशन ने होटल जयपुर अशोक में आयोजित स्वच्छ एवम सुजल गांव टीओटी प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर ये विचार व्यक्त किये।
किशन ने कहा कि जो सदियों पुरानी आदत थी उसमें बदलाव लाने की प्रक्रिया में देश में काफी जबरदस्त काम हुआ है और देश में ग्रामीण इलाके तीव्र गति से ओडीएफ़ हुए हैं।निदेशक ने कहा कि राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य हुआ है और खुले में शौच पर नियंत्रण हुआ है,थोड़ी बहुत कमी अगर रह गई है तो वह भी शीघ्र पूरी होने वाली है।उन्होंने सुजल गांव की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ एवम पर्याप्त पेयजल न केवल हमारी जरूरत है बल्कि जिंदगी की प्राथमिकता भी है और इसके लिए स्वच्छता को अपनाते हुए आगे बढ़ना होगा।
मिशन के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी पराग चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य के सभी जिलों से चुनिंदा दक्ष प्रशिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय संस्था प्राई मूव द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया गया है जो विशिष्ट गतिविधियों पर आधारित है।चौधरी ने कहा कि पांच दिवस के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों के समग्र व्यक्तित्व विकास के उपागमों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षकों द्वारा स्पेसिफिक मॉड्यूल के अनुसाए ट्रेनिंग दी गई है जो अपने आप में विशेष है।
प्राईमूव के महेश कोडगिरे ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वस्तुतः ट्रेनिंग से जीवन में परिवर्तन आ जाता है,व्यक्तित्व में विकास को ला पाना ही प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है।
यूनिसेफ के प्रतिनिधि गिरिराज सिंह जडेजा ने इस अवसर पर कहा कि यूनिसेफ एवम एसबीएम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आये 60 से अधिक प्रतिभागियों ने सघन प्रशिक्षण प्राप्त किया है जो अब राज्य जे विभिन्न जिलों में पंचायत राज जन प्रतिनिधियों को अलग अलग समय एवम स्थान पर प्रशिक्षण देंगे।जडेजा ने प्रशिक्षण की प्रासंगिकता एवम जरूरत पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एसबीएम के नवल सैनी,जितेंद्र सिंह,वीना राठौड़ के अतिरिक्त वीरेंद्र सिंह, ऋषि मुदगल,ऋतुराज शर्मा,महेंद्र सिंह शेखावत, छगेन्द्र कुमार कुसुम, हुकम चंद,निर्भय सिंह कुशवाहा,राकेश सिंह राजपुरोहित, कविता जैन,भवानी आचार्य,पिंकी पांडे,पवन परिहार,राघवेंद्र बीका, रसवंत राय,सीताराम टाक, प्रीतम मोदी,अजय कुमार गुप्ता, उस्मान रंगरेज,धर्मवीर सिंह,विजय चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Share this content: