×

पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं के विरोध में कांग्रेस ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

Congress warned of a big movement against the mismanagement of PBM hospital

अस्‍पताल अधीक्षक का घेराव कर सुधार के लिये दिया 10 दिनों का समय

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर देहात जिला कांग्रेस ने संभाग के सबसे बड़े अस्पताल प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल (पीबीएम) हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। देहात कांग्रेस अध्‍यक्ष बिशनाराम सियाग की अगुवाई में कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अस्‍पताल अधीक्षक डॉ. पी. के. सैनी का घेराव किया।

अस्‍पताल अधीक्षक का सौंपे ज्ञापन में आगामी 10 दिनों में अस्‍पताल की व्‍यवस्‍थाओं में सुधार नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन में कहा गया कि अस्‍पताल मे व्‍याप्‍त अव्‍यवस्‍थाओं की वजह से आमजन को आए दिन बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनों को दिक्‍कतें हो रही हैं।

पुलिस के साथ हुई झड़प व धक्का मुक्की 

देहात कांग्रेस के संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि घेराव करने के दौरान पुलिस के साथ झड़प व धक्का मुक्की हुई। अस्‍पताल अधीक्षक के कक्ष में पहुंचे कांग्रेस नेताओं द्वारा नारे भी लगाए गए। मार्शल ने बताया कि देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने वार्ता के दौरान अस्पताल परिसर में बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था, बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने, चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, समय पर मरीजों की जांच, जनआधारकी विसंगतियों व अनिवार्यता समाप्त करने, पार्किंग व्यवस्था में सुधार, वाहनों की चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को रोकने, संविदा कर्मियों और सुरक्षा कर्मचारियों की संविदा शर्तों के अनुसार पर्याप्त संख्या की जांच व उनके शोषण को रोकने इत्यादि सम्बन्धित मांगपत्र अधीक्षक को सौंपा।

इस अवसर पर अधीक्षक से वार्ता में उल्लेखित समस्याओं के साथ साथ आपातकालीन चिकित्सा, ट्रॉमा सेंटर एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों में मरीजों को समय सुगम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में गम्भीरतापूर्वक कार्य करने की मांग की। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा आमजन हित मे जारी सभी चिकित्सा सुविधा तथा सम्बन्धित योजनाओं को जारी रखने की मांग की तथा उम्मीद जताई कि पीबीएम अस्पताल की छवि को समग्र रूप से सुधारा जाएगा।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!