आईटी विशेषज्ञ कुंदन-कृतिका व्यास का नागरिक अभिनंदन
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सांझी विरासत की ओर से रविवार को प्रवासी राजस्थानी एवं अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट में सैन फ्रांसिस्को शहर में कार्यरत आईटी विशेषज्ञ कुंदन व्यास और कृतिका व्यास का तपसी भवन में नागरिक अभिनंदन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि युवा शिक्षाविद सुभाष जोशी ने कहा कि अमेरिका में रहते हुए भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को नहीं भूलने वाले व्यास दंपति बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर तैराकी के राष्ट्रीय कोच गिरिराज जोशी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी संस्कृति विदेश में भी अपना डंका बज रही। कार्यक्रम में सानिध्य देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमारी पहचान है विशेष कर राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति आज पूरे विश्व में मौजूद है।
भारत के युवाओं में अपार संभावनाएं
समारोह में आईटी विशेषज्ञ कुंदन-कृतिका व्यास ने कहा कि भारत के युवाओं में अपार संभावनाएं हैं। वहां भारतीय विशेषज्ञों की हमेशा जरूरत महसूस की जाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा पूरे विश्व में किसी भी विषय पर कमजोर नहीं है, उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह भारतीय होने के साथ-साथ अमेरिका जैसे देश में अपने हुनर से काम कर रहे हैं वह कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं।
हुनर का सम्मान
कुंदन व्यास ने कहा कि युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए मेहनत करते रहना और विदेश में उनके हुनर का सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि आईटी के क्षेत्र में भारतीय युवा पूरे विश्व में अपनी अलायदा पहचान रखते हैं। इस अवसर पर इस अवसर पर श्रीमती भंवरी देवी, समाज शास्त्री आशा जोशी, विमला कुमारी एवं संगीता कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
उदयरामसर में आमजन को बताया डिजिटाइजेशन का महत्तव
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रविवार को उदयरामसर गांव में रैली निकाल कर लोगों को डिजिटाइजेशन के महत्तव के बारे में जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने आम लोगों को बताया कि सूचना को डिजिटल यानी कंप्यूटर-पठनीय प्रारूप में बदलने से अनेक फायदे हैं जिससे सरकारी विभागों, संस्थाओं व आम लोगों को बहुत फायदे होते हैं।
स्वयंसेवकों ने डोर टू डोर घरों और दुकानों पर डिजिटाइजेशन की जानकारी देते हुए इसके उपयोग, खतरों एवं बचाव के उपायों से अवगत करवाया। रैली का आयोजन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज सेठिया, मौसम मारू और संकाय सदस्यों के निर्देशन में किया गया।
एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस के कार्यक्रमों के तहत ही स्वयंसेवकों ने उदयरामसर ग्राम पंचायत परिसर की सफाई। साथ ही उदाराम सर्किल की पूर्ण रूप से सफाई की गई। शिविर के समापन पर ग्राम पंचायत सरपंच और उनकी टीम को सहयोग के लिए प्राचार्य प्रोफेसर पंकज जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
राज्यपाल से मिले निर्विकल्प फाउंडेशन के सदस्य
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। निर्विकल्प फाउंडेशन के आगामी 28 दिसंबर को प्रस्तावित बीकानेर गौरव पुरस्कार के लिए राज्यपाल को मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया गया है।
फाउंडेशन के डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि फाउंडेशन के बोर्ड मेंबर विनोद बाफना, प्रो. विमला डुकवाल, गोविंद भादू, अविनाश जोशी और शरद दत्ता ने राज्यपाल हरिभाऊ किसानराव बागडे से जयपुर स्थित राज भवन में मिलकर निर्विकल्प फाउंडेशन के बीकानेर गौरव पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
रैन बसेरे को उपलब्ध करवाए 50 बिस्तर और रजाईयां
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पीबीएम अस्पताल परिसर में जनाना अस्पताल के आगे मारवाड़ जन सेवा समिति व गोमा देवी चमड़ियां चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित रैन बसेरे के लिए भामाशाह अमित डागा द्वारा रविवार को 50 बिस्तर तथा रजाई उपलब्ध करवाए गए।
भामाशाह अमित डागा ने बताया कि शीत ऋतु के मद्देनजर मरीजों के रिश्तेदारों के लिए मारवाड़ जन सेवा समिति की प्रेरणा से यह नेक कार्य किया गया। मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीबीएम परिसर में मरीजों के रिश्तेदारों के रहने की सुविधा प्रदान करने के लिए गत 11 नवंबर से रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है।
इसमें प्रतिदिन सुबह चाय और बिस्किट भी दिए जाते है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए भामाशाह अमित डागा का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उनके द्वारा किया गया कार्य जनहित में है। इससे अन्य लोगों को भी ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर डॉ एल. के.कपिल, हरि किशन सिंह राजपुरोहित, मनीराम सोनी, चन्दन ठाकुर, राज नारायण मोदी, सुमित सेठिया उपस्थित रहे।
Share this content:
Post Comment