Home समाचार सेवा बीकानेर विकास में भागीदार बनने का संकल्प लें नागरिक – डॉ. बी. डी....

विकास में भागीदार बनने का संकल्प लें नागरिक – डॉ. बी. डी. कल्‍ला

Citizens take a pledge to become a partner in development - Dr. B. D. Kalla

शिक्षा मंत्री ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली 70 प्रतिभाओं का किया सम्‍मान

बीकानेर, (समाचार सेवा) विकास में भागीदार बनने का संकल्प लें नागरिक – डॉ. बी. डी. कल्‍ला, शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने सोमवार को बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राष्‍ट्रीय ध्‍वज को सलामी दी।

इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने लोगों से देश के विकास में भागीदार बनने का संकल्‍प लेने का आव्‍हान किया। उन्‍होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, देश को आजादी दिलाने वाले देशभक्तों को याद करने का स्वर्णिम अवसर है।

उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान आरएसी और राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

पुलिस एवं एनसीसी कैडेटों ने घुड़सवासी का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों व्यायाम योगा में भारतीयम्, आत्मरक्षा तकनीक, सामूहिक गीत एवं नृत्य का प्रद्रर्शन किया।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 70 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। आरएसी तीसरी प्लाटून कमांडर राहुल को मार्च पास्ट की सर्वश्रेष्ठ टुकड़ी का पुरस्कार दिया गया।

उद्घोषक संजय पुरोहित, ज्योति प्रकाश रंगा और मंदाकिनी जोशी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा राष्ट्रगान किया गया।

समारोह में डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल,

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, एसीबी के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई आदि मौजूद रहे।