×

बदमाश पपला को फरार कराने वाला मुख्य आरोपी धर्मवीर गिरफ्तार

papala

जयपुर, (samacharseva.in) राज्‍य के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गत वर्ष 6 सितंबर को बहरोड थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद ईनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को फरार करवाने के मुख्य आरोपी तथा 50 हजार रु. का ईनामी अभियुक्त धर्मवीर पुत्र हंसराज उम्र 27 साल निवासी खैराली थाना सदर महेन्द्रगढ, हरियाणा को धूलोट अहीर, महेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार किया कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त से फरारी के दौरान छिपने के स्थानों, घटना में प्रयुक्त हथियारों एवं अन्य फरार अभियुक्तों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है। जानकारी में रहे कि ज्ञातव्य गत वर्ष 6 सितंबर को को विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गैंग के सदस्य पुलिस थाना बहरोड पर हमला व फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को फरार कर ले गये थे। पपला उर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र मनोहरलाल निवासी खारोली, थाना महेन्द्रगढ, हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है।

जिसके विरूद्व 08 मुकदमें दर्ज है। जिनमें हत्या, अवैध हथियार के प्रकरण है। जिस पर हरियाणा पुलिस द्वारा 01 लाख रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। 08 सितम्बर 2017 को महेन्द्रगढ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी न्यायालय में फायरिंग करके हरियाणा पुलिस की हिरासत से भगा कर ले गये थे। तभी से ये फरार चल रहा था। 05-06 सितम्बर 2019 की दरमियानी रात्रि थाना बहरोड पुलिस द्वारा पपला उर्फ विक्रम गुर्जर एक स्कार्पियो व 31 लाख 90 हजार रूपये के साथ पकडा गया था।

PAPALA बदमाश पपला को फरार कराने वाला मुख्य आरोपी धर्मवीर गिरफ्तार

दिनांक  06.09.2019 की प्रातः 09 बजे उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर उसे फरार करा लिया गया था। अनिल पालीवाल, अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि 06 सितम्बर 2019 को थाना बहरोड से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर उसे फरार करा लिया था। जिसका मुख्य आरोपी व षडयंत्रकर्ता धर्मवीर पुत्र हंसराज उम्र 27 साल निवासी खैराली थाना सदर महेन्द्रगढ, हरियाणा को एस0ओ0जी की टीम द्वारा धूलोट अहीर, महेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

उक्त धर्मवीर पपला गुर्जर को फरार कराने में मुख्य आरोपी है। इसी ने गैंग के सभी सदस्यों को पुलिस थाने पर हमला करने के लिए एकत्रित कर उकसाया एवं थाने पर एके-56 से फायरिंग करने का मुख्य आरोपी है। पूरे घटनाक्रम में उक्त अभियुक्त की पपला को अपने साथ लेकर फरार कराने में मुख्य भूमिका रही है।  

एस0ओ0जी द्वारा थाने पर हमला कराने के षडयंत्र व हमले में शामिल अभियुक्तों विनोद स्वामी, कैलाषचंद, जगन खटाणा, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेन्द्र सिंह, श्याम सुन्दर उर्फ अषोक, जितेन्द्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेन्द्र उर्फ पप्पु गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू व ईनामी अभियुक्तों दिनेष कुमार, दीक्षान्त गुर्जर, चन्द्रपाल उर्फ चंदू, प्रशान्त, आकाश यादव, राहुल, अशोक गुजरीवास, सुनील, बल्लू उर्फ बलवान, सोमदत्त, भूपसिंह, अशोक मेजर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार एस0ओ0जी द्वारा इस प्रकरण में अब तक 13 ईनामी अभियुक्तों सहित कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!