जेल से आया फोन, मेरे पिता को दो लाख रु. दे देना नहीं तो मरने के लिये तैयार रहना
बीकानेर, (samacharseva.in)। जेल से आया फोन, मेरे पिता को दो लाख रु. दे देना नहीं तो मरने के लिये तैयार रहना, बीकानेर में अपराधियों के होंसले सलाखों के पीछे भी बुलंद है। यही कारण है कि जेल में बंद आरोपी भी लोगों को फोन पर धमकी देकर रुपयों की अवैध वसूली के काम में लगे हुए हैं।
नोखा थाना क्षेत्र में गांव अणखीसर निवासी 45 वर्षीय परिवादी ईश्वरराम जाट पुत्र कुम्भाराम ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद अणखीसर निवासी आरोपी देवकिशन जाट पुत्र धूडाराम ने गत माह 31 अगस्त को सुबह 11 बजे जेल के अंदर से फोन कर धमकी दी कि, मेरे पिताजी को दो लाख रुपये दे देना नहीं तो मरने के लिये तैयार रहना।
परिवादी के अनुसार आरोपी देवकिशन जाट ने फोन पर उसे गंदी-गंदी गालियां भी दी। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 385, 504, 506, तथा कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई श्रवणकुमार को दी गई है।
Share this content: