महाविद्यालयों में बढती ड्रग्स सेवन की प्रवृति को रोके एनएसएस व एनसीसी के कैडेट्स – आईपीएस ऋषिराज
बीकानेर, (समाचारसेवा)। महाविद्यालयों में बढती ड्रग्स सेवन की प्रवृति को रोके एनएसएस व एनसीसी के कैडेट्स – आईपीएस ऋषिराज, केरला के पुलिस महानिदेशक व बीकानेर की श्रीडूंगर कॉलेज के पूर्व छात्र 1985 बैच के आईपीसी ऑफिसर ऋषिराज सिंह ने स्कूलों और कॉलेजों में ड्रग्स के सेवन की बढ़ती प्रवृति पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए एनएसएस एवं एनसीसी के कैडेट्स से नशे के रोकथाम के लिये विशेष सहयोग करने की अपील की।
श्री सिंह शुक्रवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में अपने अभिनन्दन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेण में आज भी महिला अशिक्षा एक गम्भीर समस्या है जिसमें भी एनएसएस स्वयं सेवकों को महती भूमिका निभानी होगी। ऋषिराज ने कहा कि डूंगर कॉलेज में गुरू शिष्य संबंधों का गौरवशाली इतिहास रहा है।
उन्होनें केरल राज्य में कोरोना नियंत्रण में ट्रेसिंग, ट्रेकिंग एवं ट्रीटमेन्ट पद्धति का विशेष रूप से उल्लेख किया। छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए उन्होनें कहा कि आज जरूरत है कि महिलायें स्वयं अपनी सुरक्षा करने से परहेज नहीं करें।
समारोह में डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह, पूर्व प्राचार्य एवं कॉलेज एल्युमनाई की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा तोमर, सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित, प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित,
डॉ. विक्रमजीत, डॉ. बबीता जैन, डॉ. जयशंकर आचार्य, डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया, डॉ. सुरेन्द्र पाल, छात्र नेता कृष्ण गोदारा, रामनिवास कूकणा सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
बीकानेर में बनेगा नया मिनी सचिवालय – कलक्टर
बीकानेर, (समाचारसेवा)। कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिले में नया मिनी सचिवालय बनाने की संभावनाऐं तलाशी जा रही हैं। मेहता शुक्रवार को कलक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों और कार्मिकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कलक्ट्रेट परिसर का हेरिटेज लुक बरकरार रखते हुए इसके रख-रखाव का कार्य भी प्रगति पर है।
उन्होंने कलक्ट्रेट के पत्रवाली संधारण के नए ऑनलाइन आईडीएमएस सिस्टम के बारे में बताया तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन को कहा। मेहता ने कहा कि इस सिस्टम से फ़ाइल के प्रत्येक मूवमेंट की जानकारी रहेगी तथा कार्मिकों की जिम्मेदारी भी तय होगी, जिससे पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण की राह आसान होगी।
कलक्टर ने कहा कि कलक्ट्रेट के सभी कर्मचारी टीम भावना के साथ काम करते हुए आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने का प्रयास करें। लोगों की प्रत्येक जायज आवश्यकता का प्राथमिकता और संवेदनशीलता से समाधान हो।
उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक समय पर कार्यालय पहुंचें। सभी पत्रावलियों को तरतीब तरीके से व्यवस्थित रखा जाए तथा रेकॉर्ड का बेहतर संधारण हो। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य सम्पादन के मद्देनजर कार्मिकों के लिए संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि कलक्ट्रेट कार्यालय एक परिवार की तरह है तथा सरकार के आदेशों की समयबद्ध पालना और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी शाखाओं के संसाधनों की समीक्षा की।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, कलक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक भंवर सिंह सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
कलक्टर ने खाजूवाला, पूगल, बज्जू में किया फसल खराबे का निरीक्षण
बीकानेर, (समाचारसेवा)। कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को खाजूवाला, पूगल और बज्जू क्षेत्र में वर्षा और अंधड़ के कारण हुए फसल खराबे की शुक्रवार को जांच की और शीघ्र गिरदावरी पर करने को कहा ताकि किसानों को समयबद्ध मुआवजा दिया जा सके।
कलेक्टर ने शेरुवाला, जागणवाला, बांगड़सर, डेली तलाई, शिवनगर, बज्जू और खाजूवाला सहित विभिन्न गांवों मे किसानों से मुलाकात की। खेतों में हुए नुकसान की जांच की। किसानों ने बताया कि तेज आंधी और वर्षा के साथ ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है।
खेती पकने के बाद इकट्ठा किया हुआ इसबगोल तेज आंधी के कारण उड़ गया। चने की फसल के नुकसान के बारे में भी किसानों ने बताया। जागणवाला में किसानों ने पिछले दिनों आए तूफान से फसल खराब होने के बाद मुआवजा दिलवाने तथा विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने आदि की समस्याएं रखी।
इस दौरान डेलीतलाई में वन विभाग की जमीन को आबादी भूमि में कन्वर्ट करवाने बाबत, बीमा कंपनी से मुआवजा दिलवाने, शिवनगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापकों के रिक्त पद भरवाने, शिवनगर में पक्की व ग्रेवल सड़क किनारे झाड़ झंखाड हटाने की समस्याएं रखी गई।
प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, उपनिदेशक कृषि कैलाश चैधरी सहित बज्जू, खाजूवाला और पूगल के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार कलक्टर के साथ रहे।
अस्पताल को ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटरस व मॉनिटर भेंट किये
बीकानेर, (समाचारसेवा)। एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड ने सी.एस.आर योजना के तहत पीबीएम अस्पताल को दो प्लस ऑक्सिमीटर व दो ऑक्सिजन कॉन्सेन्ट्रेटरस मशीन भेंट की गई।
समारोह में पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही, एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड विभाग के क्षेत्र प्रबंधक अंकुश सक्सेना, अमिताश शर्मा, पीबीएम अस्पताल में मेडिसिन विभाग के यूनिट हैड डॉ सुरेंद्र कुमार वर्मा व गौरीशंकर जोशी, राजू पुरोहित, कन्हैया लाल आचार्य, शुभम चौधरी, श्रवण सिंह, दुष्यन्त सिंह आदि उपस्थित रहे।
नई व्यवस्था के तहत खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई
बीकानेर, (समाचारसेवा)। कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि उपखंड स्तर पर अधिकारी नियमित रूप से आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए कार्यवाही करें। कलक्टर ने शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई की नई व्यवस्था के तहत खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि दूर-दराज के गांव और ढाणियों से लोग अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को बहुत उम्मीद के साथ अधिकारियों के पास लेकर आते हैं। अधिकारी प्रकरणों की गंभीरता को समझें और संवेदनशीलता से राहत दें। जनसुनवाई के दौरान खाजूवाला और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे आम लोगों ने अपनी समस्याओं से कलक्टर मेहता को अवगत करवाया।
इस दौरान ग्राम पंचायत शिवनगर मुख्यालय पर आवासीय भूखंड के पट्टे जारी करवाने, खेतों में बंद रास्ते खुलवाने, ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही करने , 5 केवाईडी स्थित पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक की नियुक्ति करवाने, जीएलआर में दूषित पेयजल आपूर्ति रूकवाते हुए फिल्टर ठीक करवाने की मांग रखी गई।
जनसुनवाई के दौरा 2 केएलडी में राजकीय विद्यालय में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत के रिक्त पद भरवाने, सियासर चैगान के चक व आबादी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने व विद्युत कनेक्शन करवाने, आबादी भूमि को सड़कों से जोड़ने की मांग भी ग्रामीणों द्वारा की गई। ग्राम पंचायत आनंदगढ़ में ग्रामीणों द्वारा मोबाइल टावर लगवाने की मांग की गई।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा की पोश मशीन नेटवर्क के अभाव में काम नहीं कर पाती। आनंदगढ में शिक्षक लगाने, समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र चालू करवाने, खाजूवाला में शिवमंदिर से 18 बीडी तक डबल डामर सड़क बनाने की मांग की गई। इसी प्रकार खाजूवाला चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन चालू करवाने तथा इससे खाजूवाला सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक लगवाने, 40 केवाईडी के राजस्व गांव अलादीन की डिग्गी को नहर की पाइपलाइन जोड़ने तथा खरीफ 2018 की बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की गई।
जनसुनवाई के दौरान डालूराम ने बताया कि उसके पोते की करंट लगने के कारण 28 अगस्त 2020 को मृत्यु हो गई। उन्होंने नियमानुसार मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की। इसी प्रकार खरीफ फसल 2018 का बीमा क्लेम दिलवाने की मांग रखी गई। जनसुनवाई में प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, खाजूवाला प्रधान ममता बिरदा, उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल, तहसीलदार गिरधारी सिंह तथा बीडीओ राजेन्द्र जोइया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
वेटरनरी विवि के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को एनसीसी में कर्नल रैंक से किया विभूषित
बीकानेर, (समाचारसेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को शुक्रवार को बैग पाईपर बैंड की धुनों के बीच एक भव्य पिपिंग समारोह में कर्नल की रैंक से अलंकृत किया गया।
वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित गरिमामय समारोह में एन.सी.सी. महानिदेशालय, जयपुर के उपमहानिदेशक कर्नल प्रताप सिंह राठौड़ और एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय जोधपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल एम.एस. माहर ने प्रो. शर्मा को कर्नल पद के सेवा चिन्ह लगाकर विभूषित किया।
इस अवसर पर उन्हें एन.सी.सी. कैडेट ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। पिपिंग समारोह में समारोह में 1 राज आर. एण्ड वी. स्कवाड्रन एन.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी.पी.एस. ग्रेवाल, राजुवास के पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत, बी.एस.एफ. के डी.आई.जी. पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, 7 राज बटालियन एन.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रविकुमार शर्मा,
आर.वी.सी. से रिटायर्ड कर्नल देवीसिंह राठौड़ डॉ. धनपत कोचर, प्रो. आर.के. सिंह, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर, कुलसचिव अजीतसिंह, वित्तनियंत्रक अरविंद बिश्नोई, प्रो. संजीता शर्मा शामिल हुए। लेफ्टिनेन्ट डॉ. राजेश नेहरा ने समारोह का संचालन किया। ए.एन.ओ. श्वेता नेहरा ने सभी का आभार जताया।
आज इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
बीकानेर, (समाचारसेवा)। विद्युत उपकरणों के रखरखाव के कारण शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि म्यूजियम सर्किल, जयपुर रोड, कोठी न. 30 सादुलगंज, विद्युत कॉलोनी, वाटर वक्र्स, जे.एन.वी. कॉलोनी,
सेक्टर 1,2,3,4, अम्बेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्या नगर, पटेल नगर, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, पवनपूरी, वल्लभ गार्डन सुदर्शना नगर, करनीनगर, सेक्टर-6,7, अम्बेडकर कॉलोनी, एक्स रेगली, डीआर एम आॅफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, ट्रेफिक थाना पटेल नगर, पंचशती सर्किल, मंजू कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कचेरी, पब्लिक पार्क एरिया,
तुलसी सर्किल, तीर्थंभ, मेंहरों का बास, कोरियों का मौहल्ला, आकाशवाणी, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, हरीजन बस्ती, बीएसएनएल आॅफिस, सदर थाना, माजिसा बास, नवल सागर आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, आरटीओ आॅफिस, बीकानेर जेल, रिको कॉलोनी, लालगढ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टरसी(समता नगर) करनीनगर, दरदर्शन कैलाशपुरी कॉलोनी,
इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रामक्ष्ण आश्रम, करनी पैलेस, इन्द्रा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, भूटृटों का कुआं, उरमूल सर्किल, चूना भटटा, शिवमंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, सुभाषपुरा शर्मा काॅलोनी, बंगाली मंदिर, सोनारों की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेल्वे वाशिंग लाईन, पट्टी पेडा,
वेटेनरी हास्पिटल, बांद्राबास, हरिजन बस्ती, छीपों का मौहल्ला भगवानपुरा, जसनाथ चैक, पूनिया चैक, खजांची भवन, चैपडा कटला, राजगढ, फोरटिज हास्पिटल, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराटनगर, व्न्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, हिममतसर एगी्रक्लचर हिम्मतसर गांव रायसर एग्रीक्लचर रायसर गांव मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, आजाद नगर, रानीसर बास, विवेक नगर, पंजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, चैंखूटी, कमला कॉलोनी, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती,
कुचीलपूरा, फड बाजार, मेनरोड, रोशनी घर चैराहा, भागवानों का मौहल्ला, गिरिषियों का मौहल्ला, रोशनी का चैराहा, दैनिक भास्कर, अगुना चैक, जेएनवी कॉलोनी, पुलिसस्टेशन, तिलक नगर, वैशालीपूरम, जयपूर रोड, मण्डा काॅलोनी, राज नगर, देवनगर, जेएनवी सेक्टर 6,7,8, कीन कॉलेज, वसुन्धरा कालोनी, शिवबाडी का चैराहा, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, शिवबाडीगांव, केईएमरोड, रतनबिहारीपार्क, कोटगेट, चैतीना मौहल्ला, उदयरामसर गांव,
उदयरामसर रेल्वे स्टेशन,उदयरामसर एग्रीक्लचर, शर्मा कॉलोनी, सोनारों की बगीची, धोबीतलाई, पट्टीपेडा, वेटेनरीहास्पिटल, काली माता मंदिर, भगवानपुरा, कायाननगर, रोड न. 7, भेरू जीमंदिर, हनुमानमंदिर के पास, आखेा का अस्पताल, रिलायंस फ्रेश आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
एमएलल लैड – कोलायत व लूणकरनसर में होंग 13 काम
बीकोनर, 26 मार्च। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम एमएलल लैड के तहत कोलायत विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने 02 कार्यों के लिए 20 लाख तथा लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने 11 कार्यों के लिए 47.95 लाख रुपए की स्वीकृतियां दी है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों विधायकों द्वारा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्र्रम के अन्तर्गत कुल 13 जनोपयोगी कार्यों के लिए 67.95 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
होली व शब ए बारात पर सार्वजनिक आयोजन के सम्बंध में संशोधित आदेश जारी
बीकानेर, 26 मार्च। होली एवं शब-ए-बारात के मद्देनजर 28 एवं 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर दोपहर 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति होगी। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अरुण प्रकाश शर्मा ने इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है। आदेशानुसार ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम में अधिकतम 50 व्यक्ति भाग ले सकेंगे।
डा कल्ला 27 से 30 मार्च तक बीकानेर दौर पर
बीकानेर, 26 मार्च। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला 27 से 30 मार्च तक बीकानेर दौरे पर रहेंगे। डॉ. कल्ला शनिवार प्रातः 4.20 पर बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ. कल्ला यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे मंगलवार प्रातः 11 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Share this content: