केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेशवासियों को दी महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
बीकानेर, (samacharseva.in)। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल तथा कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई दी है।
डॉ. कल्ला ने शुक्रवार को बीकानेर के करणीनगर में अम्बेडकर भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान कहा कि शिवरात्रि के पावन पर्व पर भवन का लोकार्पण हुआ है। आज का दिन भगवान शिव एवं मां पार्वती के शुभविवाह का दिन है, इस शुभ दिन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
करणीनगर में किया अंबेडकर भवनका लोकार्पण
बीकानेर, (samacharseva.in)। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल तथा कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शुक्रवार को करणीनगर आवासीय योजना में नगर विकास न्यास द्वारा 2.63 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित नवीन अंबेडकर भवन कर लोकार्पण किया।
डॉ. कल्ला ने बताया कि नवीन अम्बेडकर भवन वातानुकूलित व आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। उन्होंने कहा कि इस भवन का किराया निर्धारण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यह आम आदमी की पहुंच में हो। डॉ. कल्ला ने कहा कि अंबेडकर भवन में कुछ अतिरिक्त कमरे और बनाए जाएं ताकि अगर प्रवासी लोग भी यहां आएं तो इस भवन में ठहरकर अपने परिवार में होने वाले शादी समारोह का आयोजन भी सुगमता के साथ कर सकें।
कलक्टर व न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने बताया कि भवन का निर्माण 235 गुणा 118 वर्गफुट के भूखंड पर किया गया है। इसमें 106 गुणा 130 वर्गफुट स्थान लॉन हेतु छोड़ा गया है व 83 गुणा 71 वर्गफुट पर भवन निर्माण किया गया है। शेष रहा स्थान पार्किंग व अन्य सुविधाओं हेतु रिक्त छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि भूतल पर डाईनिंग हॉल, किचन, दो शयनकक्ष, लॉबी, टॉयलेट ब्लॉक तथा प्रथम तल पर डाईनिंग हॉल, पेन्ट्री, पांच शयनकक्ष, टॉयलेट ब्लॉक तथा डॉरमेट्री निर्मित की गई है।
यहां सिविल वर्क तथा इलेक्ट्रिकल कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं व पार्क के सौन्दर्यकरण और पार्किंग व्यवस्था हेतु इन्टरलॉकिंग ब्लॉक कार्य के लिए 27 लाख रूपये का तकमीना तैयार किया गया है। इस अवसर पर न्यास कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
चायपट्टी में किया विकास कार्यों का लोकार्पण
बीकानेर 21 फरवरी। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल तथा कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शुक्रवार को चायपट्टी गली व वार्ड नं. 29 क्षेत्र में नगर विकास न्यास द्वारा 25 लाख 49 हजार रूपए की लागत से निर्मित सीसी रोड, नाली व सीसी इंटरलॉकिंग ब्लॉक कार्यों का लोकार्पण किया।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने महिलाओं के लिए यहां शौचालय निर्माण की आवश्यकता जताई। इस डॉ. कल्ला ने न्यास अधिकारियों को देवस्थान विभाग की रिक्त भूमि पर महिलाओं के लिए सभी सुविधाओं से युक्त शौचालय का निर्माण करवाने को कहा। कलक्टर व न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने बताया कि शहर में सार्वजनिक शौचालय हेतु 25 स्थान चिन्हित किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. कल्ला का स्वागत बैंड वादन से किया गया। समारोह में अतिरिक्त कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, निगम उपायुक्त रणजीत बिजारणिया, बंशीलाल आचार्य, आशाराम व्यास, निर्मल दस्साणी, मनोहर आचार्य सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।