लूणकरनसर में किसानों को बांटे बैगन व् मिर्ची के पौधे
बीकानेर, (समाचार सेवा)। लूणकरनसर में किसानों को बांटे बैगन व् मिर्ची के पौधे, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् (आईसीएआर) नई दिल्ली के 94वें स्थापना दिवस पर शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र लूणकरनसर में आयोजित समारोह में महिला किसानों को खरीफ मौसम की सब्ज़ी के मिनिकिटस तथा बैगन व् मिर्ची की पौध वितरित किए गए।
किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लूणकरनसर, सुरनाना और खाजूवाला क्षेत्रों के किसान एवं महिला किसान और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। गोष्ठी में कृषि में नवाचार और परंपरा के संतुलित प्रयोग द्वारा कृषि करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
केंद्र प्रभारी डॉ. मदन लाल रैगर ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् की स्थापना का मुख्य उद्देश्य देश में फैली भुखमरी और खाद्यान्न की कमी से निजात पाना था। गोष्ठी में मृदा वैज्ञानिक भगवत सिंह खेरावत, केंद्र की खाद्य एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. ऋचा पंत ने भी विचार रखे।
Share this content: