×

डूँगर कॉलेज में बीआईआरसी की होगी अलग प्रयोगशाला  – प्राचार्य

BIRC will have a separate laboratory in Dungar College – Principal

बीकानेर, (समाचार सेवा)। डूँगर कॉलेज में बीआईआरसी की होगी अलग प्रयोगशाला  – प्राचार्य, डूँगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिह ने कहा कि कॉलेज में जल्‍द ही ही बीकानेर इंटरडिस्प्लनर रिसर्च कन्जोरटियम (बीआईआरसी) की एक नई प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी। इसमें भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, प्राणि शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भूगर्भ शास्त्र, गणित  विषय के विद्यार्थी कार्य कर सकेगें।

डॉ. सिंह सोमवार को बीआईआरसी के 15 दिवसीय  इंटर डिस्प्लनरी बेसिक सांईस वर्कशाप के आनलाइन समापन समारोह की अध्‍यक्षता कर रहे थे। उनहोंने कहा कि राज्‍यभर में प्रथम बार केवल डूंगर कॉलेज में विधार्थी केन्द्रित इंटर डिस्प्लनरी बेसिक सांईस वर्कशाप आयोजित की गई हैं।

समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश हर्ष, उपाचार्य डॉ. ए.के. यादव ने भी विचार रखे। इससे पूर्व अंतिम सत्र में विज्ञान संकाय में विष्ष्टि कैरिअर विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। इसमें डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. एम.डी. शर्मा, डॉ. अनिल अरोड़ा, एस.के. वर्मा ने विषयों से संबंधित कैरियर संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

बीआईआरसी फांउडर डा. नरेन्द्र भोजक ने बताया कि दो सप्ताह में कुल 25 सत्र आयोजित किए गये। कुल 400 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया।समन्वयक डॉ. एच.एस. भंडारी ने आभार व्‍यक्‍त किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!